Jammu University professor called Bhagat Singh Terrorist: जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तजुद्दीन ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को कहा आतंकवादी, मचा बवाल

Jammu University professor called Bhagat singh Terrorist: जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तजुद्दीन ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आतंकवादी कहा है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऐसा विवादित बयान देते दिख रहे हैं. इस बयान के वायरल होने के बाद आरोपी प्रोफेसर तजुद्दीन को निलंबित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठित कर दी है.

Advertisement
Jammu University professor called Bhagat Singh Terrorist: जम्मू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तजुद्दीन ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को कहा आतंकवादी, मचा बवाल

Aanchal Pandey

  • November 30, 2018 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जम्मू विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आतंकवादी कहे जाने का मामला सामने आया है. लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत भगत सिंह को आतंकवादी कहे जाने का ये मामला काफी तुल पकड़ चुका है. बड़ी संख्या में छात्र आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर विश्वविद्यालय के कुछ छात्र प्रोफेसर के पक्ष में ही है. विवाद को बढ़ते देख विश्वविद्यालाय प्रशासन ने एक जांच समिति गठित कर दी है. साथ ही आरोपी प्रोफेसर तजुद्दीन के पढ़ाने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबित जम्मू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर तजुद्दीन के क्लास का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो भगत सिंह को आतंकवादी कह रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी के छात्रों ने प्रोफेसर तजुद्दीन के शिकायत की. अपनी शिकायत में छात्रों ने कहा कि प्रोफेसर भगत सिंह को आतंकवादी बता कर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. उनके खिलाफ तत्काल कारवाई होनी चाहिए. शिकायत करने के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.

जिसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर तजुद्दीन को निलंबित कर दिया है. हालांकि बढ़ते विरोध के बीच कुछ छात्र प्रोफेसर के पक्ष से भी सामने आए है. जिनका कहना है कि प्रोफेसर के बयान को गलत तरीके से तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. वही मामले के आरोपी तजुद्दीन ने बताया कि वे उस दिन लेनिन पर लेक्चर दे रहे थे. इसी लेक्चर के दौरान आतंकवाद की व्याख्या करते हुए उन्होंने आजादी पूर्व भारत के परिद्श्य में भगत सिंह को आतंकवादी कहा था. मामले की जांच के लिए विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मनोज धर ने एक कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. केशव शर्मा मामले की जांच करेंगे। वह इस संदर्भ में अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर वीसी को सौंपेंगे।

भगत सिंह को आतंकवादी कहने वाले प्रोफेसर तजुद्दीन ने विवाद के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने उन्हें क्रांतिकारी भी कहा था. लेकिन मेरे बयान के एक पक्ष को फैलाया गया है. बता दें कि प्रोफेसर ने इस विवाद की जानकारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उस दिन लेनिन की जीवनी पढ़ाने के दौरान मैंने ऐसा कहा था. प्रो. ताजुद्दीन ने कहा कि मेरे 2 घंटे की स्पीच में से 25 सेकेंड काटकर गलत तरीके से फैलाया गया. 

Farooq Abdullah on Ayodhya Ram Temple: अयोध्या राम मंदिर के खिलाफ फारुख अब्दुल्ला, कहा- जब भगवान राम पूरी दुनिया के हैं तो मंदिर अयोध्या में ही क्यों? 

Sedition case against 2 AMU Kashmiri Students: आतंकी मन्नान वानी के लिए आयोजित शोक सभा में दो कश्मीरी छात्र लगा रहे थे देश विरोधी नारे, देशद्रोह का केस दर्ज 

Tags

Advertisement