जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश

जम्मू: जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची संशोधन का कार्य तेजी से चल है। इसी बीच जम्मू प्रशासन की तरफ से जारी किए गए एक आदेश पर बवाल मच गया है। दरअसल, जम्मू की डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने आदेश जारी कर जिले में एक साल से ज्यादा रह चुके लोगों के […]

Advertisement
जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश

Vaibhav Mishra

  • October 12, 2022 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जम्मू:

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची संशोधन का कार्य तेजी से चल है। इसी बीच जम्मू प्रशासन की तरफ से जारी किए गए एक आदेश पर बवाल मच गया है। दरअसल, जम्मू की डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने आदेश जारी कर जिले में एक साल से ज्यादा रह चुके लोगों के लिए मतदाता सूची में शामिल होने की राह आसान कर दी है।

प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार

11 अक्टूबर को जारी किए गए आदेश के मुताबिक अब तहसीलदार और राजस्व के अधिकारी आवास प्रमाण पत्र जारी कर सकते हैं। प्रमाण पत्र जारी करने का मकसद उन लोगों को वोटिंग लिस्ट में शामिल करना है, जो इस वक्त रजिस्ट्रेशन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

चल रही है विशेष संशोधन प्रक्रिया

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नए मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन, नाम हटाने और सुधारने को लेकर विशेष संशोधन प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच मंगलवार को जिला निर्वाचन आधिकारी और उपायुक्त अवनी लवासा ने आदेश जारी कर उन दस्तावेजों की सूची भी सार्वजनिक की है, जिन्हें निवास के प्रमाण के तौर पर स्वीकार किया जा सकता है।

एक साल से ज्यादा रहने वाले जुड़ेंगे

गौरतलब है कि जम्मू की जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक विशेष संशोधन प्रक्रिया के दौरान पात्र मतदाता का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने के लिए सभी तहसीलदारों को उन लोगों को आवास प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार दिया है, जो एक साल से ज्यादा वक्त से जम्मू में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि संशोधन प्रक्रिया में यह सामने आया था कि जरूरी दस्तावेज नहीं होने के चलते कुछ पात्र परेशानियों का सामना कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement