श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज ‘गोल्डन ज्वाइंट’ बनकर तैयार हो गया है, ऐसे में इस ब्रिज को तैयार करने वाले कर्मचारियों ने पटाखे फोड़े और तिरंगे के साथ जमकर जश्न मनाया. गोल्डन ज्वाइंट ब्रिज तैयार होने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
मीडिया से बातचीत के दौरान रेलवे ब्रिज पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि स्थानीय लोग इसका फायदा ज़रूर उठाएं. जैसे ही यह प्रोजेक्ट शुरू हुआ, हमें काम करने का मौक़ा मिलेगा. अब इस रेलवे ब्रिज से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और हम और अधिक कमा सकेंगे, इससे अब पर्यटन क्षेत्र में व्यापक विकास की उम्मीद है. वहीं, इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर कर्मचारियों ने तिरंगा फहराया और जश्न मनाने के लिए पटाखे भी जलाए.
इस संबंध में कोंकण रेलवे के अध्यक्ष और एमडी संजय गुप्ता ने बताया कि यह एक लंबी यात्रा रही है. ‘गोल्डन ज्वाइंट’ शब्द सिविल इंजीनियरों द्वारा गढ़ा गया था… यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है, बता दें कि यह ब्रिज आइफ़िल टावर से तकरीबन 35 मीटर ऊंचा है. वहीं, इसके आर्क की चिनाब नदी के जलस्तर से ऊंचाई 359 मीटर की है. इस ब्रिज का निर्माण करने वाली कम्पनी का नाम एफकॉन्स है.
15 अगस्त को देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे, इसलिए इस साल केंद्र सरकार की मुहिम के तहत देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, साथ ही हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में, आज से हर घर तिरंगा यात्रा भी शुरू हो चुकी है, इस बीच चंडीगढ़ में सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़े ह्यूमन चेन के साथ तिरंगा लहराया गया, जिसमें 7000 छात्रों ने भाग लिया.
सेटेनिक वर्सेस: सलमान रुश्दी ने ऐसा क्या लिखा कि उन्हें जान से मारने को आतुर हो गए कट्टरपंथी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…