September 20, 2024
  • होम
  • Jammu kashmir: उड़ी में दो आतंकवादी ढ़ेर, हथियार और पाकिस्तानी करेंसी जब्त

Jammu kashmir: उड़ी में दो आतंकवादी ढ़ेर, हथियार और पाकिस्तानी करेंसी जब्त

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 16, 2023, 6:28 pm IST

नई दिल्लीः गुरुवार यानी 16 अक्टूबर को सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उतरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़ में आतंकी कमांडर बशीर अहमद मलिक समेत दो आतंकी मारे गए। घुसपैठ कर रहे आतंकियों के पास से हथियार और पाकिस्तानी नकदी जब्त की गई है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि बारामुला के उड़ी सेक्टर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से मिले विशेष इनपुट पर सतर्कता को और अधिक बढ़ाया गया। आतंकियों ने नियंत्रण रेखा पार कर अगिनत आतंकवादियों की घुसपैठ को अंजाम दिया।

हथियार किए गए बरामद

दोनों आतंकियों के पास से एके श्रृंखला राइफलें, दो पिस्तौल, चार चीनी हथगोले, गोला-बारुद, दवाइयां, खाने-पीने का सामान, 2630 पाकिस्तानी रुपए और पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र शामिल है। वहीं मारे गए आतंकियों की पहचान बशीर अहमद मलिक और अहमद गनी शेख के रुप में हुई है। दोनों आतंकी पाकिस्तान अधिकृत ज्ममू कश्मीर का रहने वाला था। बताया यह भी जा रहा है कि आतंकी बशीर लांच कमांडर था। वहीं बशीर नियंत्रण रेखा के पार कई बार आतंकवादियों की घुसपैठ करा चुका है।

सेना पूरी तरह तैयार

सेना के अधिकारियों ने कहा कि घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए सेना पूरी तरीके से तैयार है और हम दुश्मन को उसके कुटिल मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ललकारे जाने पर मुठभेड़ शुरु हुई। मौके पर तलाशी अभियान चलाया गया है। बशीर उत्तर में लीपा से लेकर दक्षिण में पीओजेके और राजोरी के इलाकों तक आतंकी तंजीमों के लिए भरोसेमंद आतंकवादी लॉन्च कमांडर था। उसके खात्मे से नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ढांचे और उसके मददगारों को बहुत बड़ा झटका लगा है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन