Jammu & Kashmir Terrorists Encounters: जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. पिछले दो दिनों में हई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ में 8 आतंकी मारे गए हैं. ये आतंकी जम्मू-कश्मीर के बारामूला, अनंतनाग और सुपोर जिलों में मारे गए. वहीं कश्मीर के आईजीपी कहना है कि दौरान एक जवान शहीद हो गया.
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच हुई पिछले दो दिनों अलग-अलग मुठभेड़ में 8 आतंकी मारे गए हैं. इस दौरान पैरा कमांडों सहित दो जवान जख्मी हुए जबकि 1 जवान शहीद हो गया. कश्मीर के आईजीपी एसपी पानी ने कहा, कल से लेकर आज तक हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 8 आतंकी मार गिराए हैं, उन्होंने कहा कश्मीर के बारामूला में 2, अनंतनाग में 4 सोपोर में 2 आतंकी मारे गए हैं, उन्होने आगे कहा कि इस मुठभेड़ में 1 जवान भी शहीद हुआ है. मुठभेड़ में शहीद हुए जवान का नाम लांस नायक ब्रजेश कुमार है.
सुरक्षाबलों को बारामूला जिले के अठूरा, करीरी में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. खबर पाते ही सेना की 52 आरआर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जम्मू-कश्मीर राज्य के विशेष अभियान दल के जवानों आतंकियों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.आतंकियों की तलाशी कर रहे जवान जैसे ही गांव के एक बाहरी मकान के पास पहु्ंचे तो अंदर छिपे आतंकियों ने उन फायरिंग करना शुरू कर दिया. बारामूला के एसएसपी इम्तियाज हुसैन मीर ने बताया कि आतंकियों से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने एक न मानीं और फायरिंग जारी रखी. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस मुठभेड में सेना के जवानों ने 2 आतंकियों की मार गिराया. मारे गए आतंकियों के पास हथियार बरामद किए गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक मारे गए दोनों आतंकी बारामूला के रहने वाले हैं.
Three encounters have taken place since yesterday. In Baramulla encounter, two terrorists were killed. In an encounter in Anantnag's Arwani, four terrorists killed. In Sopore encounter, two terrorists killed & one soldier lost his life: SP Pani, IGP Kashmir. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/zi3KHW5QcC
— ANI (@ANI) October 26, 2018
Lance Naik Brajesh Kumar who lost his life in action during an encounter between security forces and terrorists in Kashmir's Sopore, earlier today. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/sWstk1xEiU
— ANI (@ANI) October 26, 2018
वहीं गुरुवार शाम को अनंतनाग के अरवनी में आतंकियों के देखे जाने सूचना सुरक्षाबलों को मिली. सूचना मिलते ही सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. गांव के एक मकान में छुपे आतंकियों भागने लिए फायरिंग करना शुरू कर दिया जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग कर आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा दिया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चली देर रात तक इस मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए. मारे गए. इस मुठभेड़ में पैरा कमांडो सहित पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया.