जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों की कायराना हरकतें तेज़ हो गई हैं, ऐसे में जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने एक बार फिर सरपंच को निशाना बनाया है. शाम के समय आतंकियों ने मनजूर अहमद नाम के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद भी सरपंच की सांसें चल रही थी, जिसके बाद लोगों ने फ़ौरन ही उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती भी करवाया था. लेकिन, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
बीते दिनों में कई ऐसी घटनाएं हो गई हैं जहां पर सरपंच से लेकर प्रवासी मजदूर तक, छोटे बच्चे, दुकानदार से लेकर कश्मीरी पंडित तक, कई लोगों को निशाने पर लिया जा रहा है. पिछले सात दिनों की बात करें तो सात दिनों के अंदर ही कई आम नागरिकों की हत्या कर दी गई है. ऐसे में, इसे आतंकियों की बदली हुई रणनीति बताया जा रहा है. इस समय घाटी का माहौल खराब करने के लिए आतंकियों द्वारा ये ‘टार्गेट किलिंग’ की जा रही है.
बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जहां पर दहशतगर्दों ने सरपंचों को अपनी गोली का निशाना बनाया हो. इससे पहले भी, आतंकियों ने सरपंचों की गोली मार कर हत्याएं की हैं.
एक ओर, जहाँ आतंकियों की दहशतगर्दी चरम पर है तो वहीं, दूसरी और, सेना ने भी घाटी में अपना सर्च ऑपरेशन पहले से ज्यादा तेज़ कर दिया है. सेना के जावन आतंकियों का ढूंढ-ढूंढ कर सफाया कर रहे हैं. बता दें इस घटना पर पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…