Advertisement

Jammu Kahmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। स्थिति की गंभीरता देखते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त […]

Advertisement
Jammu Kahmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 5 जवान शहीद
  • December 21, 2023 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं। वहीं दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। स्थिति की गंभीरता देखते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल को भेज दिया गया है। बता दें कि एक महीने के अंदर इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है। मिली खबर के मुताबिक यह हमला डेरा की गली नाम के इलाके में हुआ है। इस इलाके के पास बुधवार यानी 20 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान शुरु किया था।

आधिकारियों ने दी जानकारी

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकवादियों ने सेना के एक गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया। जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि थानामंडी – सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में सेना के वाहन पर हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि यह वाहन बुलफियाज से जवानों को ले जा रही थी। बुलफियाज में आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान बुधवार यानी 20 दिसंबर से जारी है।

पुंछ इलाके में आतंकी घटना लगातार जारी

इस घटना से एक दिन पहले ही पुंछ जिले में एक सशस्त्र पुलिस इकाई के परिसर में विस्फोट हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि सुनरकोट इलाके में 19-20 दिसंबर की रात हुए विस्फोट की वजह से परिसर के पास खड़ी कुछ गाड़ी को नुकसान पहुंची थी। बता दें कि आतंकवादी घटनाओं के लिहाज से पुंछ जिला काफी संवेदनशील है। पिछले 2 सालों में पुंछ और राजौरी में अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ में करीब 35 जवान शहीद हुए हैं।

Advertisement