सुजवा आतंकी हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पीएम के दौरे से पहले हुआ था हमला

श्रीनगर, अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से ठीक दो दिन पहले सुजवां इलाके में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी आबिद अहमद मीर गिरफ्तार हो चुका है. मामले की जांच कर रही एनआईए के आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पकड़ा गया आतंकी […]

Advertisement
सुजवा आतंकी हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पीएम के दौरे से पहले हुआ था हमला

Aanchal Pandey

  • May 26, 2022 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर, अप्रैल माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से ठीक दो दिन पहले सुजवां इलाके में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी आबिद अहमद मीर गिरफ्तार हो चुका है. मामले की जांच कर रही एनआईए के आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पकड़ा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य है.

पाकिस्तान के संपर्क में था मीर

दरअसल, धारा 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कश्मीर पहुँचने वाले थे, ऐसे में उनके घाटी पहुंचने के दो दिन पहले सुजवां इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ की कैंप बस पर धावा बोल दिया था. इस हमले में एक जवान शहीद भी हो गया था. इसके बाद मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी. गुरुवार को एनआईए के आधिकारिक प्रवक्ता ने कंफर्म किया है कि सुजवां आतंकी हमले का मुख्य आरोपी आबिद अहमद मीर गिरफ्तार हो गया है. बताया जा रहा है पकड़ा गया आतंकी आबिद अहमद मीर प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में था. एनआईए के मुताबिक, मीर आरोपी बिलाल अहमद वागे का करीबी था. साथ ही ये भी कहा गया है कि मीर जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित आकाओं के भी संपर्क में था.

कैसे हुआ था सुजवा आतंकी हमला?

गौरतलब है कि आतंकी हमला बीते 22 अप्रैल को सुजवां इलाके में हुआ था, चेकपोस्ट पर सुबह की शिफ्ट बदलने के दौरान सीआरपीएफ के जवान बस में सवार हो रहे थे, जिस समय आतंकियों ने बस पर हमला बोल दिया था. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि काउंटर अटैक में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को वहीं पर ढेर कर दिया था.

 

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?

Advertisement