WHO के मैप पर जम्मू पाक-चीन का हिस्सा, टीएमसी सांसद ने पीएम को लिखा पत्र

World Health Organisation नई दिल्ली. World Health Organisation देशभर में कोरोना महामारी के बीच WHO को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. who ने अपने वर्ल्ड हेल्थ मैप में जम्मू कश्मीर को पाक-चीन का हिस्सा बताया है. इस सम्बन्ध में टीएमसी के सांसद डॉ शांतनु सेन (Dr Santanu Sen) ने पीएम को पत्र […]

Advertisement
WHO के मैप पर जम्मू पाक-चीन का हिस्सा, टीएमसी सांसद ने पीएम को लिखा पत्र

Girish Chandra

  • January 30, 2022 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

World Health Organisation

नई दिल्ली. World Health Organisation देशभर में कोरोना महामारी के बीच WHO को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. who ने अपने वर्ल्ड हेल्थ मैप में जम्मू कश्मीर को पाक-चीन का हिस्सा बताया है. इस सम्बन्ध में टीएमसी के सांसद डॉ शांतनु सेन (Dr Santanu Sen) ने पीएम को पत्र लिखा है, साथ ही पत्र की एक कॉपी गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी है. ऐसा माना जा रहा है कि मुद्दे को लेकर 31 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में हंगामा हो सकता है.

पीएम को लिखा पत्र

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद डॉ शांतनु सेन (Dr Santanu Sen) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन की ओर से कोरोना को लेकर जो हेल्थ अपडेट की वेबसाइट(WHOCovid19.int) बनाई गई है उसमें भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान और चीन का हिंसा दिखाया गया है, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के बड़े भू-भाग को पाकिस्तना में दिखाया जा रहा है, जबकि छोटे भू-भाग को चीन में दर्शाया गया है. राज्यसभा सांसद डॉ शांतनु सेन (Dr Santanu Sen) ने कहा कि जम्मू के साथ-साथ अरुणचल प्रदेश को भी अलग दिखाया गया है.

WHO के लिए गंभीर चिंता का विषय

राज्यसभा सांसद डॉ शांतनु सेन (Dr Santanu Sen) ने पत्र में कहा कि जब मैंने मैप पर क्लिक किया तो तो आकड़े आए वे और भी हैरान करने वाले थे, WHO जम्मू के आकड़ो की जगह पाकिस्तान और चीन के आकड़े दिखा रहा हैं. उन्होंने कहा कि यह WHO के लिए गंभीर चिंतन का मामला है साथ ही सांसद ने इसे गंभीर इंटरनेशनल इश्यू करार दिया है.

Lata Mangeshkar Health Update: सुर कोकिला की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा दुआ की ज़रूरत

Advertisement