श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में सुरक्षबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सरहद पार से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बता दें कि भारतीय सैनिक ने कुपवाड़ा जिले के माछिस सेक्टर में दो आतंकवादियों का खात्मा कर दिया है। हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है। […]
श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में सुरक्षबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने सरहद पार से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। बता दें कि भारतीय सैनिक ने कुपवाड़ा जिले के माछिस सेक्टर में दो आतंकवादियों का खात्मा कर दिया है। हालांकि ऑपरेशन अभी जारी है। वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से अब तक दो एके राइफल, चार एके मैगजीन, 90 राउंड , एक पाक पिस्टल, एक पाउच और 2100 रुपके की पाक करेंसी जब्त की है।
बारामुला में आतंकी मॉडयूल का हुआ खुलासा
इससे पहले बीते मंगलवार को कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने हथियार तस्करों के दो आतंकी मॉडयूल का खुलासा किया था। इस दौरान एक लश्कर ए तैयाबा के आतंकी व आठ मददगारों को गिरफ्तार किया था। जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान भारी संख्या में हथियार व गोला- बारुद बरामद किया गया था। बता दें कि इससे पहले अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ के दौरान, दो आर्मी सहित एक पुलिस के जवान की शहादत हो गई थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकवादियों को ठिकाने लगा दिया था।
उड़ी में पकड़ा गया आतंकी के सहयोगी
वहीं एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक गोला- बारुद सहित आपत्तिजनक सामाग्री बरामद हुई थी। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी नागपुरे ने बताया की बारामुला पुलिस और सेना की टीम ने मिलकर उड़ी में परनपीलन पुल पर नाका चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। जिसके बाद तलाशी ली गई तो उसके पास से 2 ग्लॉक पिस्तौल, 4 पिल्तौल मैगजीन, 2 पिस्तौल साइलेंसर, 5 चीन निर्मित ग्रेनेड और 29 कारतूस बरामद हुए। वहीं आरोपी की पहचान मीर साहब, जैद हसन मल्ला और तीसरा मोहम्मद आरिफ चन्ना नाम के तौर पर हुई है जो स्टेडियम कॉलोनी निवासी बारामुला का निवासी है।