Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के नए डीजीपी बने रश्मि रंजन, 1 नवंबर को संभालेंगे कार्यभार

नई दिल्ली: आईपीएस अधिकारी रश्मी रंजन स्वैन जम्मू-कश्मीर के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार संभालेंगे। आरआर स्वैन 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले भी वह राज्य की सेवा कर चुके हैं.

जम्मू-कश्मीर के अगले डीजीपी का नाम सामने आ गया है. हालांकि अभी उन्हें सिर्फ अतिरिक्त प्रभार ही दिया गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि रंजन (आरआर) स्वैन जम्मू-कश्मीर की नई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगी। वह 1 नवंबर से इस पद का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे. मौजूदा पुलिस प्रमुख दिबाग सिंह 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

वहीं, आरआर स्वैन वर्तमान में जम्मू-कश्मीर सीआईडी के विशेष महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। अपने वर्तमान प्रभार के अलावा, वह प्रभारी पुलिस महानिदेशक के रूप में भी कार्य करेंगे। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं.

आरआर स्वैन ने निम्न पदों पर कार्य किया है 

आरआर स्वैन 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले भी वह राज्य की सेवा कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, 2001 से 2003 तक वह एसएसपी श्रीनगर के पद पर तैनात थे. इसके बाद 2003 से 2004 तक उन्होंने एसएसपी जम्मू के पद पर काम किया. इसके अलावा वह रामबन, पुंछ और लेह के एसएसपी भी रह चुके हैं। उन्होंने 2004 से 2006 तक जम्मू और कश्मीर सतर्कता संगठन में सहायक महानिरीक्षक और पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में भी कार्य किया।

यह भी पढ़े: Delhi Excise Case: संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 10 नंवबर तक बढ़ी, AAP सांसद बोले- जारी रहेगा संघर्ष

आईपीएस स्वैन बाद में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए, जहां उन्होंने विदेशी पोस्टिंग सहित कई पदों पर कार्य किया। वह 15 साल से अधिक समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे और 2020 में उन्हें वापस जम्मू-कश्मीर भेज दिया गया। 15 जून, 2020 को बी श्रीनिवास की जगह ऑफिसर स्वैन को जम्मू-कश्मीर का खुफिया प्रमुख नियुक्त किया गया ।

Tags

breking newsIASinkhabarIPSRashmi Ranjan Swain
विज्ञापन