जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपुरा में CRPF ट्रेनिंग कैंप पर आतंकी हमला हुआ. जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैंप पर हमले में 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है.
जम्मू. जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कैंप पर हमले में 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि रात करीब 2:10 बजे 2 हथियाबंद आतंकियों ने कैंप पर हमला किया था. सीआरपीएफ की 185 बटालियन की सीमा में घुसने से पहले आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और आग लगा दी. खबर लिखे जाने तक आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है. मीडिया को वॉट्सअप मैसेज जारी करके आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 आतंकवादी कैंप में घुसे हैं. सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को घेर लिया है. CRPF कैंप पर रात 2 बजकर 10 मिनट पर आतंकी हमला हुआ. मुठभेड़ जारी है. कैंप 185 बटालियन का मुख्यालय भी है. जैश ए मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. आतंकी संगठन का कहना है कि यह फिदायिन हमला उनके आतंकी कमांडर नूर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है. मुठभेड़ अभी भी जारी है.
सीआरपीएफ के आईजी रविदीप साही ने बताया कि हमले में 2 जवान घायल हुए हैं. आपको बता दें कि इस तरह के हमले की चेतावनी वाली खुफिया सूचना पुलिस और सेना के सारे यूनिट को शेयर की गई थी. सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान जिस जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को मार गिराया गया था, वह तीन फीट का नूर मोहम्मद त्राले भले ही लंबाई में छोटा था लेकिन उसके नापाक मंसूबों के कारण उसे जैश-ए-मोहम्मद का दक्षिण कश्मीर का कमांडर बनाया गया था.