नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौत की खबर आ रही है. पाकिस्तान की लोकल मीडिया के हवाले से ये खबर आई है.हालांकि जैश ए मोहम्मद संगठन ने मौलाना मसूद अजहर की मौत के दावे का खंडन किया है. मौलाना मसूद अजहर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था जिसे रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था. जिसमें मौलाना मसूद अजहर का साला और दो भाई मारे गए थे.
मौलाना मसूज अजहर को लेकर पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई. हालांकि हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि मौलाना मसूद अजहर की तबियत इतनी खराब है कि वह बिस्तर से भी नहीं उठ सकता है. मसूद अजहर की मौत की खबर सुनते ही देश खुशी का माहौल बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे रहैं.
एक यूजर ने ट्वीट कर कहा है ” अगर ऐसा है तो मसूद के भारत मे रहने वाले रिश्तेदारों के लिए ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा एयर स्ट्राइक में, अब देखने वाली बात ये है वो ट्वीटर पर रोयेंगे या पाकिस्तान जा के.” वहीं एक अन्य यूजर कहते हैं ” चलो हिन्दूस्तानियो मनाओ दिवाली, और कांग्रेसियों मांगों सबूत.”
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…