Masood Azhar is Dead Social Media Reaction: आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौत हो गई है. पाकिस्तान की लोकल मीडिया के हवाले से ये खबर चलाई जा रही है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं जैश ए मोहम्मद संगठन ने मौलाना मसूद अजहर की मौत के दावे का खंडन किया है.
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौत की खबर आ रही है. पाकिस्तान की लोकल मीडिया के हवाले से ये खबर आई है.हालांकि जैश ए मोहम्मद संगठन ने मौलाना मसूद अजहर की मौत के दावे का खंडन किया है. मौलाना मसूद अजहर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था जिसे रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था. जिसमें मौलाना मसूद अजहर का साला और दो भाई मारे गए थे.
मौलाना मसूज अजहर को लेकर पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई. हालांकि हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि मौलाना मसूद अजहर की तबियत इतनी खराब है कि वह बिस्तर से भी नहीं उठ सकता है. मसूद अजहर की मौत की खबर सुनते ही देश खुशी का माहौल बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे रहैं.
एक यूजर ने ट्वीट कर कहा है ” अगर ऐसा है तो मसूद के भारत मे रहने वाले रिश्तेदारों के लिए ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा एयर स्ट्राइक में, अब देखने वाली बात ये है वो ट्वीटर पर रोयेंगे या पाकिस्तान जा के.” वहीं एक अन्य यूजर कहते हैं ” चलो हिन्दूस्तानियो मनाओ दिवाली, और कांग्रेसियों मांगों सबूत.”
अगर ऐसा है तो मसूद के भारत मे रहने वाले रिश्तेदारों के लिए ग़मों का पहाड़ टूट पडा एयर स्ट्राइक में।
अब देखने वाली बात ये है वो ट्वीटर पर रोयेंगे या पाकिस्तान जा के 😜#MasoodAzharDead #SayNoToTerrorism— Aditya Singh (@AdityaTheSEO) March 3, 2019
#MasoodAzharDEAD चलो हिन्दूस्तानियो मनाओ दिवाली। और कांग्रेसियों मांगों सबूत।
— sharad (@sharadsha007) March 3, 2019
मसूद अजहर का मरना हमारे देश के लिए अच्छी खबर हो सकती है किंतु उसके रिश्तेदारों पर क्या गुज़र रही होगी जो इस देश मे भी है।
केजरीवाल जी, आशुतोष जी, रवीश जी राजदीप जी एवम ममता जी सहित सबको भगवान इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने का साहस प्रदान करें।#MasoodAzharDEAD— Eventide (@TheEventide_) March 3, 2019
https://twitter.com/RavijotSingh15/status/1102190697828872192
Arun Jaitley's statement, "अगर अमेरिका लादेन को पाकिस्तान में घुसकर मार सकता है तो कुछ भी हो सकता है".
Pakistan foreign minister's statement that Masood Azhar is not well.
Is it enough to conclude that Masood Azahar is dead ? #MasoodAzharDEAD #AirStrike #IndiaStrikesBack— Pankaj Marghade (@pankajMarghade) March 3, 2019
Unconformed News :
Terrorist Maulana Masood Azhar, head of Pakistan-backed Jaish-e-Mohammad, dead: Sources#MasoodAzharDEAD
Just Think : if it is true, then bad news for Opposition party…. 😅😂 pic.twitter.com/1v2nxvI4AR
— Adhirajsinh Jadeja AJ 🇮🇳 (@AdhirajHJadeja) March 3, 2019
Hafeez saeed Right now 😂😂😂#MasoodAzharDEAD pic.twitter.com/1Rq2f808Bd
— आलोक (@Chuckle_Some) March 3, 2019
https://twitter.com/KatareAntram/status/1102190230000394241
https://twitter.com/Ye_ho_chuka_hai/status/1102190218738728960
https://twitter.com/imKangkanSarma/status/1102190205912604673
It seems you have top level source of information in your home country. #MasoodAzharDead
— सचिन चतुर्वेदी 🇮🇳 (@sachin__016) March 3, 2019