Masood Azhar is Dead Social Media Reaction: पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद आतंकी मसूद अजहर की मौत ! सोशल मीडिया पर लोग बोले- आज भारत में दिवाली

Masood Azhar is Dead Social Media Reaction: आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौत हो गई है. पाकिस्तान की लोकल मीडिया के हवाले से ये खबर चलाई जा रही है. हालांकि पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं जैश ए मोहम्मद संगठन ने मौलाना मसूद अजहर की मौत के दावे का खंडन किया है.

Advertisement
Masood Azhar is Dead Social Media Reaction: पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद आतंकी मसूद अजहर की मौत ! सोशल मीडिया पर लोग बोले-  आज भारत में दिवाली

Aanchal Pandey

  • March 3, 2019 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर की मौत की खबर आ रही है. पाकिस्तान की लोकल मीडिया के हवाले से ये खबर आई है.हालांकि जैश ए मोहम्मद संगठन ने मौलाना मसूद अजहर की मौत के दावे का खंडन किया है. मौलाना मसूद अजहर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था जिसे रावलपिंडी के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश के कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था. जिसमें मौलाना मसूद अजहर का साला और दो भाई मारे गए थे.

मौलाना मसूज अजहर को लेकर पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई. हालांकि हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि मौलाना मसूद अजहर की तबियत इतनी खराब है कि वह बिस्तर से भी नहीं उठ सकता है. मसूद अजहर की मौत की खबर सुनते ही देश खुशी का माहौल बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे रहैं.

एक यूजर ने ट्वीट कर कहा है ” अगर ऐसा है तो मसूद के भारत मे रहने वाले रिश्तेदारों के लिए ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा एयर स्ट्राइक में, अब देखने वाली बात ये है वो ट्वीटर पर रोयेंगे या पाकिस्तान जा के.” वहीं एक अन्य यूजर कहते हैं ” चलो हिन्दूस्तानियो मनाओ दिवाली, और कांग्रेसियों मांगों सबूत.”

https://twitter.com/RavijotSingh15/status/1102190697828872192

https://twitter.com/KatareAntram/status/1102190230000394241

https://twitter.com/Ye_ho_chuka_hai/status/1102190218738728960

https://twitter.com/imKangkanSarma/status/1102190205912604673

Maulana Masood Azhar is Dead? आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर की मौत ! भारतीय वायुसेना के हमले में हुआ था घायल

Abhinandan Varthaman Returns India: अभिनंदन वर्तमान की वापसी के बाद 1971 के भारत-पाक युद्ध में लापता हुए भारतीयों के परिजन बोले- हमारे अपने कब वापस आएंगे, मदद करें पीएम नरेंद्र मोदी

Tags

Advertisement