Jammu Kashmir Pulwama Militants Security Force Encounter: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा अवंतीपोरा में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए. मुठभेड़ शुक्रवार सुबह शुरू हुई. इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. मुखबिरों से मिली सुचना के आधार पर इलाके में जांच शुरू की गई.
पुलवामा. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ब्राव बंदिना इलाके में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई. इलाके में अभी भी सुरक्षा बलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की 55 आरआर, एसओजी पुलवामा और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने ब्राव बंदिना क्षेत्र में एक इलाका घेरा और तलाशी अभियान चलाया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जीएनएस को बताया कि क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशिष्ट जानकारी के बाद कॉर्डन को लॉन्च किया गया था. उन्होंने कहा कि इलाके में सुरक्षा बल केवल तलाशी अभियान के लिए पहुंचे थे. इलाके की घेराबंदी करके तलाशी शुरू की गई. तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सेना पर गोलियां चलाईं, जिससे गोलाबारी शुरू हो गई. सेना ने भी जवाब में गोलियां दागीं.
Pulwama: 2 terrorists Irfan Ahmad & Tassaduq Shah with links to Lashkar-e-Taiba killed in encounter with security forces in Braw Bandina area of Awantipora today. #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/VdfjDtTlrq
— ANI (@ANI) June 14, 2019
Jammu & Kashmir: Exchange of fire between terrorists and security forces in Braw Bandina area of Awantipora, Pulwama. More details awaited. pic.twitter.com/oFPfQSRjzu
— ANI (@ANI) June 14, 2019
सूत्रों के अनुसार दो से तीन उग्रवादियों के इलाके में छिपे होने की आशंका है. मुठभेड़ अभी जारी है. इलाके में भारी मात्रा में सुरक्षा बल मौजूद है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएम जवानों पर हमले के बाद सुरक्षा बल सक्रिय हो गए हैं. कहा जा रहा है कि इस बार भी जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पुलावामा जैसा हमला करने की साजिश की जा रही है. बता दें कि कुछ समय पहले पुलवामा में हुए हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे.
पुलवामा जैसे कई और हमले कश्मीर के कई इलाकों में करने की कोशिश की गई. हालांकि सुरक्षा बलों की सक्रियता से हमलों को नाकाम कर दिया गया है. इसी के साथ समय-समय पर सुरक्षा बल राज्य के इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर आतंकियों को ढूंढने और नाकाम करने में लगे हैं.