Jammu Kashmir Pulwama IED Blast: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सेना के जवानों पर बड़ा हमला किया है. आतंकियों के आईईडी हमले में 44 सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने की खबर है. वहीं इस घटना में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों के घायल होने की भी खबर है. यह घटना पुलवामा में घटी है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. उरी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में हुआ यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है.
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार की शाम को हुए आतंकी हमले अबतक 44 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं इस हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल बताए जा रहे हैं. आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) की एक बस को निशाना बनाया जिसपर 50 से ज्यादा जवान सवार थे. इस साल आतंकियों द्वारा किया गया यह सबसे बड़ा हमला है. आईईडी ब्लास्ट करने के बाद आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी भी की और वहां से फरार हो गए. आतंकियों ने अवंतिपोरा नैशनल हाइवे के पास सुरक्षाबलों की बस पर पहले ग्रेनेड अटैक किया और फिर आईईडी ब्लास्ट किया. सुरक्षाबलों ने इस घटना के बाद पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को तलाश रहे हैं. जानकारी के मुताबिक घटना की जांच एनआईए को दे दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जवानों की शहादत खाली नहीं जाएगी और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक आतंकी पुलवामा के अवंतिपोरा इलाके में घात लगाकर बैठे थे, जैसे ही सुरक्षाकर्मियों का काफिला वहां से गुजरा, आतंकियों ने विस्फोटक से भरी गाड़ी को काफिले के बीच में घुसा दिया और वहीं सबकुछ उड़ा दिया. इस हमले के फिदायिन हमलावर आदिल अहमद डार की पहचान हो चुकी है जिसने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. पुलवामा में हुई ये घटना इस साल जम्मू-कश्मीर में हुई सबसे बड़ी आतंकी घटना है, जिसमें 40 जवान शहीद हो चुके हैं. सुरक्षाकर्मी आसपास के इलाको में आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. घायल जवानों को श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. घाटी में पिछले कुछ समय से शांति थी, लेकिन इस हमले के बाद फिर से आतंकी मंसूबो की आहट सरकार के लिए परेशानी का सबब बन गई है. इस घटना पर सेना ने आक्रोश जताया है.
Pulwama: Dozens injured as well. Death toll is expected to rise. Two buses in the CRPF convoy were targeted in an high intensity IED blast https://t.co/JGqs15gCiA
— ANI (@ANI) February 14, 2019
Pulwama: IED blast followed by gunshots in Goripora area of Awantipora, more details awaited. #JammuandKashmir pic.twitter.com/zf65k7cho9
— ANI (@ANI) February 14, 2019
Pulwama: IED blast followed by gunshots in Goripora area of Awantipora, more details awaited. #JammuandKashmir
— ANI (@ANI) February 14, 2019