श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सोमवार सुबह सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों से जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें सेना के जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया. लश्कर-ए-तैयबा के ये आतंकी पुलवामा स्थित लस्सीपोरा इलाके के घरों में छुपे हुए थे. आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग की. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ देखने को मिली. मुठभेड़ पिछले कई घंटों से जारी है.
सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक, मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकवादी मारे गए जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. घटनास्थल से 2 एके 47 राइफल, एक एसएलआर और एक पिस्टल समेत कई हथियार बरामद हुए हैं. सुरक्षाकर्मी पूरे इलाके को घेर आतंकियों की तलाशी कर रहे हैं.
आतंकियों के खिलाफ यह अभियान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 44 आरआर बटालियन, सेना और एसओजी ने चलाया है. इलाके में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और लोगों को घर से निकलने से मना किया गया है.
उल्लेखनीय है कि बीते 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए भीषण आतंकी हमले में 45 जवानों के शहीद होने के बाद घाटी के हालात और बिगड़ गए हैं. पुलवामा हमले के बाद आतंक रोधी कार्रवाई में सुरक्षाकर्मियों ने अब तक कई आतंकियों को ढेर कर दिया है.
इस बीच खबर आई है कि पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूज अजहर का पीओके स्थित ट्रेनिंग कैंप फिर से एक्टिव हो गया है और वहां युवाओं की आतंकी ट्रेनिंग के लिए भर्तियां हो रही हैं. यहां बता दूं कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने एयर स्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त कर दिए थे. एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकियो के मारे जाने की खबर आई थी.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में आए दिन पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की खबरें आ रही हैं. रविवार को भी राजौरी जिले स्थित नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी हुई थी. अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसका भारतीय बलों ने करारा जवाब दिया.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए गए अभियान में…
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही.…
मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर हो रही राजनीति में मायावती भी कूद गई…
दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार, 27 दिसंबर को झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा…
लोगों को प्यार मोहब्बत की ऐसी हवा लगी है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों…
28 दिसंबर, शनिवार को शनि महाराज शश राजयोग बना रहे हैं। इसके साथ ही मंगल…