September 20, 2024
  • होम
  • Jammu Kashmir : पाक ने किया एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में जवान घायल

Jammu Kashmir : पाक ने किया एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में जवान घायल

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : October 21, 2023, 1:16 pm IST

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करने के तीन दिन बाद अब पाकिस्तान ने एलओसी पर कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सीमापार से गोलीबारी की है। बता दें कि स्नाइपर शॉट में सेना का एक जवान घायल हो गया है।

एक जवान घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को केरन सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तान ने स्नाइपर शॉट से सेना के जवान को निशाना बनाया जिसमें वह घायल हो गया है। बता दें कि यह घटना एलओसी पर चांदनी पोस्ट के पास की है। घायल जवान को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में रेफर किया गया। जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि इस घटना को लेकर सेना की तरफ से कोई भी औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

तीन दिन पहले भी किया था उल्लंघन

इससे पहले मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों की फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे। बता दें कि गुरूवार को दोनों देशों के बीच हुई फ्लैग मीटिंग में बीएसएफ ने इस पर नाराजगी जताई थी। बीएसएफ ने साफ चेताया था कि बिना उकसावे के फायरिंग पाकिस्तान को हर हाल में रोकना होगा। साथ ही पाकिस्तान घुसपैठ की घटनाओं पर भी अंकुश लगाए।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन