नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों द्वारा एक संयुक्त अभियान में दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि गिरफ्तार आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसार गजावत-उल- हिंद (एजीएच) से जुड़ा हुआ था। सुरक्षाबलों ने उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार (26 नवंबर) को सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर हबदीपोरा शोपियां क्रॉसिंग पर एक चेकप्वाइंट लगाया था।
चेंकिंग के दौरान कुंडलन से शोपियां की तरफ आ रहे एक संदिग्ध शख्स को रोका गया। गिरफ्तार शख्स की पहचान गैग्रेन के रहने वाले फरमान खुर्शीद के रूप में हुई है। चेकिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 9 मिमी कैलिबर के 10 राउंड, एक मोबाइल समेत आपत्तिजनक सामान और गोला-बारूद बरामद किया है।
सुरक्षाबलों की तरफ से की गई शुरुआती पूछताछ में गिरफ्तार आतंकवादी ने खुलासा किया कि वह प्रतिबंधित संगठन एजीएच के आतंकवादी सहयोगी के की तरह काम कर रहा था। उसने आगे बताया कि वह शोपियां जिले में सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश रच रहा था। इस मामले में शोपियां पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके पास से गोला-बारूद के साथ ही नकदी भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि शनिवार (25 नवंबर) को उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में कलगई में झूला पुल के पास जांच और गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने कमलकोट से बैग लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। चेकिंग के दौरान उनके पास से चीन निर्मित तीन हथगोले और ढाई लाख रुपये नकद मिले थे।
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…