Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu & Kashmir: महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं पीडीपी प्रमुख

Jammu & Kashmir: महबूबा मुफ्ती की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं पीडीपी प्रमुख

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अनंतनाग में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जा रही थीं, इस बीच अनंतनाग में उनकी महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी दुर्घटना […]

Advertisement
(सड़क हादसे का शिकार हुई महबूबा मुफ्ती की कार)
  • January 11, 2024 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अनंतनाग में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए जा रही थीं, इस बीच अनंतनाग में उनकी महिंद्रा स्कार्पियो गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद पूर्व सीएम और उनके सुरक्षा अधिकारी सुरक्षित हैं.

खानबल जा रही थीं महबूबा

एक पुलिस अधिकारी ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री के वाहन की अनंतनाग जिले के संगम में एक कार से टक्कर हो गई. इस हादसे में महबूबा मुफ्ती को कोई चोट नहीं आई हैं. पीडीपी पार्टी के एक नेता ने जानकारी दी कि महबूबा आग लगने की घटना के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थीं. महबूबा हादसे के बाद अपनी निर्धारित यात्रा पर आगे बढ़ गईं.

यह भी पढ़ें-

Article 370: सुप्रीम कोर्ट के धारा 370 पर दिए गए फैसले पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, खुदाई हुकुम तो नहीं अपनी…

Advertisement