September 20, 2024
  • होम
  • Jammu kashmir:ढांगरी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी समेत दो ढ़ेर, भारी संख्या में हथियार बरामद

Jammu kashmir:ढांगरी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी समेत दो ढ़ेर, भारी संख्या में हथियार बरामद

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : November 23, 2023, 6:31 pm IST

कश्मीरः राजोरी में मुठभेड़ गुरुवार यानी दूसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार यानी 22 अक्टूबर सुबह 10 बजे शुरु हुई मुठभेड़ रात सात बजे तक जारी रही। अंधेरा होने के कारण नौ घंटे बाद गोलीबारी बंद कर दी गई लेकिन सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को घेरे रखा। वहीं दूसरे दिन हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। साथ ही आतंकी के पास से भारी संख्या में हथियार और गोला बारुद भी जब्त किया है। हालांकि अभी तलाशी अभियान जारी है।

लश्कर का टॉप कमांडर मारा गया

पीआरओं डिफेंस ने बताया कि गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी कॉरी ढ़ेर हो गया। उसे पाक और अफगानिस्तान मोर्चा पर ट्रेनिंग दिया गया था। वह लश्कर ए तैयबा का उच्च रैंक का कमांडर था। वह पिछले साल से अपने ग्रुप के साथ राजोरी और पूंछ में सक्रिय था। कॉरी को ढांगरी और कंड़ी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता था। बता दें कि इन आतंकियों को इन क्षेत्रों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए भेजा गया था। वह आईडी लगाने, गुफाओं से छिपकर हमला करने और प्रशिक्षित स्नाइपर था।

मुठभेड़ के दौरान दो कैप्टन समेत पांच पुलिसकर्मी शहीद

गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया था। इससे पहसे बुधवार को दो कैप्टन समेत चाक सुरक्षाकर्मी बदिलान हो गए और दो जवान घायल हुए। वहीं बुधवार को नागरिकों को बचाते हुए सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। शहीद अधिकारियों की पहचान कर्नाटक के कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन सुभम और जम्मू के पूंछ हवलदार माजिद के रुप हुई है। वहीं दो शहीदों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा 9 पैरा के मेजर के हाथ और छाती में चोट आई है। उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन