Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu & Kashmir: बाहरी लोगों को वोट देने के अधिकार पर भड़के कश्मीरी नेता, जानिए किसने क्या कहा

Jammu & Kashmir: बाहरी लोगों को वोट देने के अधिकार पर भड़के कश्मीरी नेता, जानिए किसने क्या कहा

Jammu & Kashmir: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में काम करने के उद्देश्य से रह रहे लोगों को वोट देने का अधिकार को लेकर कश्मीरी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जहां इसे बीजेपी की मतदाताओं के समर्थन को लेकर असुरक्षा बताया है, वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है […]

Advertisement
Jammu & Kashmir: बाहरी लोगों को वोट देने के अधिकार पर भड़के कश्मीरी नेता, जानिए किसने क्या कहा
  • August 18, 2022 2:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Jammu & Kashmir:

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में काम करने के उद्देश्य से रह रहे लोगों को वोट देने का अधिकार को लेकर कश्मीरी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने जहां इसे बीजेपी की मतदाताओं के समर्थन को लेकर असुरक्षा बताया है, वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि बीजेपी चोर दरवाजे के जरिए जम्मू-कश्मीर की सत्ता पर राज करना चाहती है।

उमर अब्दुल्ला ने किया ट्वीट

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा कि क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू कश्मीर के वास्तविक मतदाताओं के समर्थन को लेकर इतनी असुरक्षित है कि उसे विधानसभा सीटें जीतने के लिए अस्थायी मतदाताओं को आयात करने की जरूरत पड़ गई है? उमर ने आगे लिखा कि जब भी जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का मौका मिलेगा तो इनमें से कोई भी चीज बीजेपी की सहायता नहीं करेगी।

महबूबा मुफ्ती ने ये कहा

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इसका असी उद्देश्य स्थानीय कश्मीर की आबादी को शक्तिहीन करना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव के बाद संविधान को खत्म कर देगी। वो भगवा झंडा को राष्ट्रीय ध्वज बना देगी।

लोन ने बताया खतरनाक कदम

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने भी मीडिया में चल रही उस खबर पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दावा किया गया है कि जो भी लोग काम, व्यवसाय या शिक्षा के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर में रह रहे हैं, वो अगले विधानसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं। लोन ने इस कदम को खतरनाक करार देते हुए कहा कि ये विनाशकारी फैसला होगा।

बाहरी लोग देंगे चुनाव में वोट

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी हिरदेश कुमार ने एक बड़े फैसले के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि आयोग ने कश्मीर से बाहर के लोगों को भी मतदान करने का अधिकार दिया है। जिसमें कर्मचारी, छात्र, मजदूर या देश के दूसरे राज्यों के वो व्यक्ति शामिल होंगे जो आमतौर पर जम्मू-कश्मीर में रह रहे हैं। वो मतदााता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट कर सकते हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement