Jammu Kashmir High Alert Government Action: देश के कई अन्य राज्यों में कश्मीर चल रहे तनाव के चलते कई अन्य राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द पर्यटकों को घाटी छोड़ने का आदेश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 6000 से ज्यादा पर्यटक कश्मीर से निकल चुके हैं. भारत सरकार ने कश्मीर में जो पर्यटक और अमरनाथ यात्री हैं उनके लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. एयर इंडिया ने 15 अगस्त तक श्रीनगर आने जाने के लिए विमान का किराया कम कर दिया तो वहीं भारतीय रेलवे ने भी कहा है कि पर्यटक बिना किसी आरक्षित टीकट के साथ भी ट्रेनों में सफर कर सकते हैं.
नई दिल्ली. Jammu Kashmir High Alert Government Action: जम्मू कश्मीर में रविवार के बाद आज भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. देश के कई अन्य राज्यों में कश्मीर चल रहे तनाव के चलते कई अन्य राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में करीब 30000 सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे जल्द से जल्द कश्मीर को छोड़ दें. राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट की सेवा और केबल नेटवर्क पर भी रोक लगा दी गई है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान और जम्मू कश्मीर क्रिकेट के अन्य खिलाड़ियों को भी सुरक्षा कारणों के चलते कश्मीर घाटी छोड़ने का आदेश दिया गया है. एयर इंडिया ने भी कश्मीर में फंसे पर्यटकों के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए किराया कम कर दिया है.
जम्मू कश्मीर में रविवार देर रात अचानक तनाव बढ़ने की स्थिति पैदा हो गई है. महबूबा मुफ्ती और उमर अबदुल्ला को नजरबंद कर दिया गया है. राज्य में इंटरनेट सेवा भी अगले आदेश तक बंद कर दी गई है. घाटी में तनाव के चलते सरकार ने जम्मू कश्मीर में फंसे अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को लिए सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. एयर इंडिया के साथ-साथ भारतीय रेलवे ने भी पर्यटकों के लिए राहत दी है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने कहा है कि अगले 48 घंटों में जम्मू, उधमपुर और कटरा जाने वाली ट्रेनों में ज्याद कठिन लेवल पर टिकट चेकिंग प्रक्रिया नहीं की जाएगी. रेलवे ने कहा है कि बिना आरक्षित टिकट के भी अमरनाथ यात्री और पर्यटक ट्रेनों में सफर कर सकते हैं.
Jammu and Kashmir: Latest visuals from various parts of Srinagar where section 144 CrPC has been imposed from midnight 5th August. pic.twitter.com/bFOeHnwh4O
— ANI (@ANI) August 5, 2019
कश्मीर में हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने पर्यटकों की सहुलियत दी है. रविवार को एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया ने कश्मीर में बढ़ रहे तनाव के चलते पर्यटकों के लिए किराए को कम दिया है. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक श्रीनगर से आने जाने के लिए लोगों को लिए टिकट का दाम सिर्फ कम दिया गया है. पर्यटकों को अब श्रीनगर से दिल्ली जाने के लिए 6715 रुपये और दिल्ली से श्रीनगर जाने किए लिए अब सिर्फ 6899 रुपये देने होंगे.
#flyAI : In view of the prevailing circumstances, #AirIndia has decided to cap the fare @9500 for all #AirIndia flights to/from #Srinagar till 15th August.
— Air India (@airindia) August 4, 2019
इसके साथ ही पर्यटकों के बाद अब क्रिकेटरों को भी एडवाइजरी जारी कर घाटी छोड़ने को कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर से रवाना होकर 6216 पर्यटक श्रीनगर एयरोपोर्ट पहुंच चुके हैं. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान श्रीनगर से रवाना हो गए हैं. इरफान पठान ने कहा कि वे अंडर-16 (विजय मर्चेंट ट्राफी) और अंडर-19 (कूचबेहार ट्राफी) के ट्रायल्स को देखने और संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार करने के लिए श्रीनगर पहुंचे थे. पठान ने कहा, ‘हमने जूनियर टीम ट्रायल्स के दूसरे चरण को फिलहाल स्थगित कर दिया है’.
The fact that #AmarnathYatris have been asked to go back and stopped the #Yatra means it is under threat. That's why security measures are taken. Apni gandi soch Badlo. Har baat mein religion mat daalo. Har baat mein saboot mat maango.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 4, 2019
Jammu & Kashmir: Security tightened in Srinagar in view of the imposition of section 144 CrPC from midnight 5th August. pic.twitter.com/qErNGidUDi
— ANI (@ANI) August 5, 2019
जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में राजौरीस किश्तवाड़ और बनिहाल इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. राज्य में किसी भी तरह के आयोजन, रैली पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. साथ ही श्रीनगर के सभी स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है. अगले 10 अगस्त से होने वाली कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.