Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Jammu Kashmir High Alert Government Action: जम्मू कश्मीर में तनाव की स्थिति जारी, अमरनाथ पर्यटकों के लिए एयर इंडिया ने कम किया किराया, रेलवे ने भी किया ये ऐलान

Jammu Kashmir High Alert Government Action: जम्मू कश्मीर में तनाव की स्थिति जारी, अमरनाथ पर्यटकों के लिए एयर इंडिया ने कम किया किराया, रेलवे ने भी किया ये ऐलान

Jammu Kashmir High Alert Government Action: देश के कई अन्य राज्यों में कश्मीर चल रहे तनाव के चलते कई अन्य राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने जल्द से जल्द पर्यटकों को घाटी छोड़ने का आदेश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 6000 से ज्यादा पर्यटक कश्मीर से निकल चुके हैं. भारत सरकार ने कश्मीर में जो पर्यटक और अमरनाथ यात्री हैं उनके लिए सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. एयर इंडिया ने 15 अगस्त तक श्रीनगर आने जाने के लिए विमान का किराया कम कर दिया तो वहीं भारतीय रेलवे ने भी कहा है कि पर्यटक बिना किसी आरक्षित टीकट के साथ भी ट्रेनों में सफर कर सकते हैं.

Advertisement
Jammu Kashmir Tension Government Action
  • August 5, 2019 10:30 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Jammu Kashmir High Alert Government Action: जम्मू कश्मीर में रविवार के बाद आज भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. देश के कई अन्य राज्यों में कश्मीर चल रहे तनाव के चलते कई अन्य राज्यों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में करीब 30000 सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे जल्द से जल्द कश्मीर को छोड़ दें. राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट की सेवा और केबल नेटवर्क पर भी रोक लगा दी गई है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान और जम्मू कश्मीर क्रिकेट के अन्य खिलाड़ियों को भी सुरक्षा कारणों के चलते कश्मीर घाटी छोड़ने का आदेश दिया गया है. एयर इंडिया ने भी कश्मीर में फंसे पर्यटकों के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए किराया कम कर दिया है.

जम्मू कश्मीर में रविवार देर रात अचानक तनाव बढ़ने की स्थिति पैदा हो गई है. महबूबा मुफ्ती और उमर अबदुल्ला को नजरबंद कर दिया गया है. राज्य में इंटरनेट सेवा भी अगले आदेश तक बंद कर दी गई है. घाटी में तनाव के चलते सरकार ने जम्मू कश्मीर में फंसे अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को लिए सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. एयर इंडिया के साथ-साथ भारतीय रेलवे ने भी पर्यटकों के लिए राहत दी है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने कहा है कि अगले 48 घंटों में जम्मू, उधमपुर और कटरा जाने वाली ट्रेनों में ज्याद कठिन लेवल पर टिकट चेकिंग प्रक्रिया नहीं की जाएगी. रेलवे ने कहा है कि बिना आरक्षित टिकट के भी अमरनाथ यात्री और पर्यटक ट्रेनों में सफर कर सकते हैं.

कश्मीर में हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने पर्यटकों की सहुलियत दी है. रविवार को एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया ने कश्मीर में बढ़ रहे तनाव के चलते पर्यटकों के लिए किराए को कम दिया है. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक श्रीनगर से आने जाने के लिए लोगों को लिए टिकट का दाम सिर्फ कम दिया गया है. पर्यटकों को अब श्रीनगर से दिल्ली जाने के लिए 6715 रुपये और दिल्ली से श्रीनगर जाने किए लिए अब सिर्फ 6899 रुपये देने होंगे.

इसके साथ ही पर्यटकों के बाद अब क्रिकेटरों को भी एडवाइजरी जारी कर घाटी छोड़ने को कहा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर से रवाना होकर 6216 पर्यटक श्रीनगर एयरोपोर्ट पहुंच चुके हैं. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान श्रीनगर से रवाना हो गए हैं. इरफान पठान ने कहा कि वे अंडर-16 (विजय मर्चेंट ट्राफी) और अंडर-19 (कूचबेहार ट्राफी) के ट्रायल्स को देखने और संभावित खिलाड़ियों की सूची तैयार करने के लिए श्रीनगर पहुंचे थे. पठान ने कहा, ‘हमने जूनियर टीम ट्रायल्स के दूसरे चरण को फिलहाल स्थगित कर दिया है’.

जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में राजौरीस किश्तवाड़ और बनिहाल इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. राज्य में किसी भी तरह के आयोजन, रैली पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. साथ ही श्रीनगर के सभी स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया गया है. अगले 10 अगस्त से होने वाली कश्मीर यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.

Cabinet Meeting On Jammu Kashmir Tension Live Updates: जम्मू-कश्मीर में तनाव के बीच प्रधानमंत्री आवास पर हुए कैबिनेट बैठक, 11 बजे संसद में नरेंद्र मोदी सरकार का पक्ष रखेंगे गृह मंत्री अमित शाह

Jammu and Kashmir Article 35A and 370: क्या है अनुच्छेद 35 ए और 370, क्यों कश्मीर में ये है गंभीर मुद्दा

Tags

Advertisement