Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू कश्मीर: त्राल में आतंकियों से एनकाउंटर में 2 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर: त्राल में आतंकियों से एनकाउंटर में 2 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िल्ले के त्राल इलाके में एक ऑपरेशन शुरू किया था. ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल जब लाम गाओं के जंगलो के पास पहुंचे तो छुपे हुए आतंकियों ने उनपर फायरिंग शुरु कर दी. जम्मू कश्मीर, त्राल एनकाउंटर, 2 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

Advertisement
  • April 25, 2018 2:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जम्मू. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो सुरक्षाबल शहीद हो गए. जबकि सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों का मार गिराया है. अभी भी दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सेना और सीआरपीएफ को त्राल के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की इनपुट मिले थे. जिसके बाद मंगलवार सुबह जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

त्राल के वनक्षेत्र लाम में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से एक अभियान शुरू किया था. जिसमें 42 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही अजय कुमार मुठभेड़ में घायल हो गए, उन्होंने बाद में यहां के बादामी बाग सैन्य क्षेत्र में सेना के 92 बेस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. मुठभेड़ में घायल जम्मू-कश्मीर पुलिस के लतीफ गोजरी ने भी बाद में दम तोड़ दिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में त्राल इलाके के लाम के जंगलों में आतंकवाद – विरोधी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की कोशिश की जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कि इनमें से कम से कम दो विदेशी हैं. राज्य के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि त्राल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है.

सीआरपीएफ जवान ने भिखारी को दे दिया अपना खाना तो मिला सम्मान, हो रही है जमकर तारीफ

जम्मू-कश्मीर: पुंछ के बालकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने की भारी गोलाबारी, 5 स्थानीय नागरिकों की मौत

 

Tags

Advertisement