Mehbooba Mufti Daughter Petition in SC: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी मां से मिलने की इजाजत मांगी है. महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसमें कहा गया है कि उन्हें उनकी मां से मिलने दिया जाएगा. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया था. शीर्ष अदालत इस याचिका पर गुरुवार 5 सितंबर को सुनवाई करेगी.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की बेटी ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को याचिका दाखिल की है. इस याचिका में उन्होंने मांग की है कि उन्हें उनकी मां यानी महबूबा मुफ्ती से मिलने दिया जाए. महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने अपनी याचिक में कहा है कि वो अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित है. पिछले एक महीने से वो उनसे नहीं मिली हैं. सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगा. महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया था.
महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा की याचिका को गुरुवार 5 सितंबर को सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस बोबडे और जस्टिस एस ए नजीर की बेंच के समक्ष लिस्टेड किया गया है. शीर्ष अदालत में इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
इल्तिजा के वकील आकर्ष कामरा ने कहा है कि इस याचिका में सीपीएम नेता सीताराम येचुरी की तरह ही राहत मांगी गई है. अदालत ने येचुरी को बीते 28 अगस्त को अपनी पार्टी कार्यकर्ता से मिलने के लिए कश्मीर जाने की इजाजत दी गई थी. येचुरी को कश्मीर में अपने बीमार पार्टी कार्यकर्ता युसुफ तारिगामी से मिलने जाना था.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से आर्टिकल 370 हटाए जाने और विशेष राज्य का दर्जा छीने जाने के बाद से ही महबूबा मुफ्ती समेत फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और अन्य कई नेता हिरासत में हैं.
घाटी में प्रमुख राजनेताओं को होटल, घर और गेस्ट हाउस में हिरासत में रखा हुआ है. उन्हें किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं है. वहीं कुछ नेताओं को कश्मीर और कश्मीर से बाहर की जेलों में भी अरेस्ट कर रखा है.