नई दिल्ली: पकिस्तान में इस समय इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर घमासान जारी है जहां बीते मंगलवार अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब पड़ोसी मुल्क की मौजूदा स्थिति को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और J&K नेशनल कॉन्फ्रेंस के लीडर फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि भारत के लिए स्थिर पाकिस्तान का होना बेहद जरूरी है.
फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर कहा है कि ‘ हमारे लिए अस्थिर पाकिस्तान खतरनाक है. हमें स्थिर पाकिस्तान चाहिए जो उपमहाद्वीप में शांति बनाए रखने की दृष्टि से बेहद जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के अच्छे होने की कामना भी की हैं. अब्दुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है और हमें उम्मीद है कि कुछ बेहतर होगा और लोगों का जीवन शांतिपूर्ण होगा.
पाकिस्तान में इस समय पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के मुखिया इमरान खान की गिरफ्तारी पर घमासान जारी है. मंगलवार को उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद से ही पूरे पाकिस्तान में PTI समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जहां पूरे देश में धारा 144 लगा दी गई है. अब इमरान खान के बाद उन्हीं की पार्टी के अन्य नेताओं पर कार्रवाई की गई है. इसी कड़ी में बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री महमूद कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दरअसल ये पूरा मामला एक विश्वविद्यालय से जुड़ा है. अल कादिर ट्रस्ट केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप हैं कि उन्होंने देश का प्रधानमंत्री रहते हुए गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपए की जमीन मुहैया करवाई थी. जिसका खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने खुद किया था. पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए थे कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने मलिक को धमकाकर अरबों की जमीन अपने नाम करा ली थी. इस मामले में रियाज और उनकी बेटी का एक ऑडियो भी सामने आया था. इस ऑडियो में इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की आवाज़ सुनाई दे रही थी. ऑडियो में इमरान खान की बीवी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सुनाई दे रही थी.
यह भी पढ़ें-
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…