श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के जवानों द्वारा की गई फायरिंग में दो स्थानीय लोगों के घायल होने की खबर आ रही है, जिसके बाद से ही घाटी में सियासी माहौल गर्मा गया है. राजनीतिक दलों ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है. जम्मू-कश्मीर […]
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना के जवानों द्वारा की गई फायरिंग में दो स्थानीय लोगों के घायल होने की खबर आ रही है, जिसके बाद से ही घाटी में सियासी माहौल गर्मा गया है. राजनीतिक दलों ने इस घटना को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिला स्थित हंदवाड़ा कस्बे में गुरुवार दोपहर एक आर्मी जवान की फायरिंग से दो स्थानीय लोगों को चोट आ गई और वे घायल हो गए, फिलहाल उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, लेकिन इस मुद्दे पर अब सियासत गर्मा गई है.
जानकारी के मुताबिक, हंदवाड़ा कस्बे के एक बाजार में सेना के जवानों और लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई थी. इसी गरमागर्मी में सेना के जवान ने फायरिंग कर दी, इस घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. आनन-फानन में दोनों घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और जेकेपीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने इस हंदवाड़ा में हुई इस घटना की घोर निंदा की है. महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि हंदवाड़ा में हुई इस घटना की मैं कड़ी निंदा करती हूँ, जिसमें सेना के साथ विवाद के बाद 2 नागरिक घायल हो गए, यह धार्मिक मामलों में भारत सरकार की दखलंदाज़ी का ही नतीजा है. प्रार्थना करने जैसे साधारण काम की भी निगरानी रखे जाने से ये पता चलता है कि सरकार नए कश्मीर को कैसा बनाना चाहती है. ‘नया कश्मीर’ के इस भ्रमजाल के लिए कश्मीरियों को काफी महंगा भुगतना पड़ रहा है.