फारुख अब्दुल्ला का PM मोदी पर तंज, कहा- पीएम मोदी पाकिस्तान खुद भी गए थे खाना खाने, तब किसने उनके खिलाफ साजिश की?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'पाकिस्तान की साजिश' वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तान खुद भी गए थे खाना खाने, तब किसने उनके खिलाफ साजिश की?

Advertisement
फारुख अब्दुल्ला का PM मोदी पर तंज, कहा- पीएम मोदी पाकिस्तान खुद भी गए थे खाना खाने, तब किसने उनके खिलाफ साजिश की?

Aanchal Pandey

  • December 19, 2017 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पाकिस्तान की साजिश’ वाले बयान पर तंज कसा है. दरअसल, गुजरात चुनाव के दौरान पीएम ने कांग्रेसी नेताओं पर पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ गोपनीय मीटिंग और साजिश करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद अब पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘ पीएम मोदी पाकिस्तान खुद भी गए थे खाना खाने, तब किसने उनके खिलाफ साजिश की ?

इसके आगे पूर्व सीएम ने कहा कि पाकिस्तान कभी कोई साजिश नहीं करता. वहीं गुजरात चुनाव के नतीजे पर फारूख अब्दुल्ला ने मणिशंकर अय्यर के ‘नीच’ बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अगर कुछ लोगों ने गलत बात नहीं की होती तो कांग्रेस पार्टी गुजरात में चुनाव में जीत हासिल करती. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भाजपा को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में हर 5 साल में सत्ता में फेरबदल होता है तो ऐसे में वहां पर बीजेपी का जीतना कोई नई बात नहीं है.

आपको बता दें, गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अपनी कई रैलियों में पाकिस्तान का जिक्र किया था. कांग्रेसी नेताओं की पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ गोपनीय मीटिंग को लेकर भी पीएम मोदी ने खूब बातें कहीं थी. इसके साथ ही पीएम ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान गुजरात चुनावों में बीजेपी को हराने की साजिश कर रहा है. पीएम मोदी के इस बयान के आते ही सियासी गर्मागर्मी फैल गई थी. जिसके बाद विपक्ष दलों ने भी पीएम के इस बयान का विरोध जताया था.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: 25 साल में पहली बार 100 के आंकड़े से नीचे लुढ़की बीजेपी

फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान, POK को बताया पाकिस्तान का हिस्सा

https://www.youtube.com/watch?v=fQ3iUXC0CQc

Tags

Advertisement