Inkhabar logo
Google News
Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 3 आतंकियों को घेरा

Jammu Kashmir Encounter: कुलगाम में आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 3 आतंकियों को घेरा

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के रामपोरा (Rampora ) इलाके में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड हो गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है.

जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की होने के बारे में पता लगा तो कुलगाम जिले के कैमोह के रामपोरा इलाके में घेराव और खोज ऑपरेशन शुरू किया था. जैसे ही संदिग्ध स्थान पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पहुंची तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी गई. जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई. एनकाउंटर अभी जारी है. बता दें कि सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकवादियों को घेर कर रखा है.

आतंकियों का किया जा रहा सफाया

बता दें कि जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाकर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. दरअसल सुरक्षाबलों की जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बीते महीने भी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था.

इस साल अब तक 118 आतंकी किए ढेर

गौरतलब है कि जून महीने की शुरुआत में, जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए थे. इनमें से दो पाकिस्तानी थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के मुताबिक, इस साल जून तक घाटी में पाकिस्तान (Pakistan) प्रायोजित लश्कर-ए-तैयबा (Let) के 77 और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 26 सहित कुल 118 आतंकवादी (Terrorist) मारे गए हैं.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

Encounterencounter breaks out in jammu and kashmirencounter in jammu and kashmirEncounter in Jammu Kashmirencounter in kashmirencounter with terrorist in jammuJammu and Kashmirjammu and kashmir encounterjammu and kashmir encounter todayjammu and kashmir newsJammu Kashmirjammu kashmir encounterjammu kashmir encounter sunjuwanjammu kashmir newsjammu kashmir pulwama encounterkashmir encounter
विज्ञापन