श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के रामपोरा (Rampora ) इलाके में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड हो गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान 2 से 3 आतंकवादियों को घेर लिया है.
जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की होने के बारे में पता लगा तो कुलगाम जिले के कैमोह के रामपोरा इलाके में घेराव और खोज ऑपरेशन शुरू किया था. जैसे ही संदिग्ध स्थान पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पहुंची तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी गई. जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई. एनकाउंटर अभी जारी है. बता दें कि सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकवादियों को घेर कर रखा है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में सेना द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाकर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. दरअसल सुरक्षाबलों की जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बीते महीने भी आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था.
गौरतलब है कि जून महीने की शुरुआत में, जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए थे. इनमें से दो पाकिस्तानी थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के मुताबिक, इस साल जून तक घाटी में पाकिस्तान (Pakistan) प्रायोजित लश्कर-ए-तैयबा (Let) के 77 और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 26 सहित कुल 118 आतंकवादी (Terrorist) मारे गए हैं.