Jammu Kashmir: श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला में आज फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अभी जारी है। सूचना […]
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बारामूला में आज फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान अभी जारी है।
बारामूला के बिनेर इलाके में सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि दो आतंकी छिपे हुए है। जिसके बाद सेना ने सर्च अभियान शुरू किया और इलाके की घेराबंदी कर दी। इस दौरान दोनों तरफ फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें एक आतंकी मारा गया है। मुठभेड़ में गोली लगने से दो जवान भी घायल हुए है।
बता दें कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान हो गई है। उसका नाम इरशाद अहमद भट है। वो मई 2022 से सक्रिय है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक ए.के. राइफल, 2 मैगजीन और 30 गोलियां बरामद हुई हैं।