श्रीनगर। Jammu Kashmir रविवार को जम्मू कश्मीर में पुंछ ज़िले के एक जंगल में आतंकियों ने अचनाक पुलिस और सेना के सयुक्त दल पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में सेना के 3 जवान समेत सेना द्वारा पकड़े गए एक आतंकी की फायरिंग में मौत हो गई. सेना का सयुक्तअभियान राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के जंगलो में चल रहा है.इस अभियान के तहत सेना आतंकियों के छिपे हुए ठिकानों की खोज कर रही है और उन्हें ख़त्म करें की कोशिश कर रही है.
अभियान पिछले 2 हफ्तों से जारी है और सेना पुंछ ज़िले के सभी जंगलो में छानबीन कर रही है. आतंकी ठिकानो का पता करने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा को अपने साथ रखा था और उसे भट्टा दुर्रियां ले जाया जा रहा था. आतंकवादियों के ठिकाने पर पहुँचते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी जिसमें मुस्तफा समेत 3 जवान घायल हो गए. भारी गोलीबारी के चलते मुस्तफा को वहाँ से नहीं निकला जा सका. जब बाद में अभियान के दौरान अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे गए तो मुस्तफा का शव स्थल से बरामद किया गया.
इससे पहले शोपिया में बुधवार को आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में 3 जवान घायल हुए थे, जिसमें से एक जवान उपचार के दौरान शहीद हो गए. एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए थे इनमें से एक आतंकी की पहचान आदिल वानी के रूप में हुई है, जो जुलाई 2020 में आतंकी संगठन से जुड़ा था.
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…