Advertisement

Jammu-Kashmir: उधमपुर में बड़ा हदसा, खाई में गिरी मिनी बस, 8 छात्र घायल

  श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. खबर उधमुपर जिले के मसोरा के पास की है जहां पर एक मिनी बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में आठ छात्र घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब बस […]

Advertisement
Jammu-Kashmir: उधमपुर में बड़ा हदसा, खाई में गिरी मिनी बस, 8 छात्र घायल
  • August 6, 2022 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. खबर उधमुपर जिले के मसोरा के पास की है जहां पर एक मिनी बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में आठ छात्र घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब बस बरमीन गांव से उधमपुर की ओर जा रही थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि घायलों को इलाज के तुरंत जिला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामबान में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

बता दें कि इससे पहले भी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नेशलन हाइवे पर एक बड़ा हादसा हुआ था. रामबान जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक  पुलिस ने बताया कि रामबन के केला मोड़ में एक यात्री वाहन चालक गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा, जिसके कारण गाड़ी खाई में जा गिरी. इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि सात लोग घायल हो गए थे.

सांबा में आमने-सामने की टक्कर

वहीं, बीते माह के अंत में जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में तीन मासूम बच्चों और एक महिला की जान चली गई थी। वहीं इस सड़क हादसे में 15 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ था जिस समय बारात में शामिल होने के लिए लोग एक गाड़ी में सवार होने के लिए जा रहे थे.

गाड़ी में कुल 19 लोग सवार थे लेकिन बीच रास्ते में इसी एक ट्रक से साथ आमने-सामने की भिडंत हो गई. जिसमें तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे.

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement