Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना ने किया आतंकी ठिकाने का खुलासा, भारी मात्रा में विस्फोटक और वायरलेस बरामद

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों का खुलासा किया है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हाइड आउट का का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने ठिकानों से सात विटस्फोटक उपकरण और वायरलेस सेट भी बरामद किया है। अधिकारी ने बताया कि सुनरकोट इलाके […]

Advertisement
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सेना ने किया आतंकी ठिकाने का खुलासा, भारी मात्रा में विस्फोटक और वायरलेस बरामद

Sachin Kumar

  • March 10, 2024 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों का खुलासा किया है। अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हाइड आउट का का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने ठिकानों से सात विटस्फोटक उपकरण और वायरलेस सेट भी बरामद किया है। अधिकारी ने बताया कि सुनरकोट इलाके के दारा संगला में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक गुफा के अंदर स्थित ठिकाने का पता चला है। अधिकारियों ने कहा कि ठिकाने से कंबल और कुछ अन्य समाग्रियों भी मिली।

मामला दर्ज किया गया

वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने मामल दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारियों ने कहा कि शुरूआती जांच से पता चला है की इस ठिकानों का इस्तेमाल को दशक पहले क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों द्वारा किया गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने कहा कि था कि केवल कुछ आतंकी तत्व शांति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और कहा कि ये बाधाएं बन रहे हैं। जिन्हें हटाने की जरुरत है।

अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएंगेः सेना

उन्होंने कहा कि हमे इन तत्वों को पहचानना और अलग करना होगा और जनता के व्यापक हित के लिए उनके खिलाफ कड़े कदम उठाने होंगे। इस प्रकार यह सुनिश्चित करना होगा कि शिक्षा, व्यवस्था और अन्य सकारात्मक गतिविधियां प्रभावित न हो। बता दें कि स्वैन पुलवामा जिले के लेधपोरा में कमांडो ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षुओं कर रहे थे। स्वैन ने बताया कि पुलिस निर्दैषों की सुरक्षा और मदद करते हुए अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आना होगा।

Tags

Advertisement