Jammu Kashmir Anantnag Terror attack: घाटी फिर दहली है. जी हां, शनिवार सुबह आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर से अनंतनाग स्थित डीसी ऑफिस को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड अटैक किया, जिसमें पुलिसकर्मी और पत्रकार समेत 10 लोग घायल हो गए. इस हमले के बाद आतंकियों की पुलिसकर्मियों से मुठभेड़ भी हुई, लेकिन आतंकी वहां से फरार हो गए. वहीं देशभर में नवरात्रि के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में 4 जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों की मौजूदगी को लेकर बीते दिनों छापेमारी हुई है.
जम्मू-कश्मीर. Jammu Kashmir Anantnag Terror attack: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार सुबह आतंकियों ने डिप्टी कमिश्नर (डीसी) ऑफिस पर ग्रेनेड अटैक कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी और पत्रकार समेत 10 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने डीसी ऑफिस को निशाना बनाकर ग्रेनेड अटैक किया था. आतंकी हमले में अब तक किसी भी नागरिक की मौत की खबर नहीं है, लेकिन त्योहारी सीजन में घटी इस घटना के बाद एक बार फिर घाटी दहली है.
जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से घाटी के हालात भले शांत बताने के लगातार दावे हो रहे हैं, लेकिन समय-समय पर आतंकी हमले की गूंज इसकी पोल खोल देती है. इस बीच शनिवार सुबह एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह कश्मीर की जनता के साथ ज्यादती कर रही है.
मालूम हो कि नवरात्रि-दिवाली की रौनक पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. इस हफ्ते खुफिया विभाग की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने दिल्ली-एनसीआर के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी. स्पेशल सेल को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों के दिल्ली आने की जानकारी मिली थी. हालांकि, अब तक उनकी गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
Aslo read ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी की अस्थियां चोरी, फोटो पर लिखा- देशद्रोही और गद्दार
#UPDATE Jammu and Kashmir Police: 10 persons including a traffic policeman and a journalist injured. Only minor injuries reported so far. Follow up action initiated. Police on job to identity & nab the culprit. https://t.co/siQ9GhF3NA
— ANI (@ANI) October 5, 2019
Jammu & Kashmir: Grenade attack outside deputy commissioner's office in Anantnag; more details awaited https://t.co/Oznku8Qw6C
— ANI (@ANI) October 5, 2019
शनिवार सुबह पाक पीएम इमरान खान ने अपना पुराना राग अलापते हुए भारत पर आरोप लगाया कि कोई भी एलओसी के पार जाता है तो भारत उसे दुनिया के सामने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद करार देता है. इमरान ने कहा कि भारत की सख्ती की वजह से कोई भी आतंकी सीमापार नहीं जाता, लेकिन भारत हमपर लगातार आरोप लगाता रहा है. इमरान खान ने कहा कि कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि मोदी सरकार कश्मीरियों से अमानवीय व्यवहार कर रही है.
7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत इन सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे खास भत्ते