3 hybrid terrorists arrested जम्मू कश्मीर. 3 hybrid terrorists arrested जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग (Anantnag) जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलसि ने 3 हाइब्रिड आतंकी समेत 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस […]
जम्मू कश्मीर. 3 hybrid terrorists arrested जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग (Anantnag) जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलसि ने 3 हाइब्रिड आतंकी समेत 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन आतंकियों के पास से गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि इस खूंखार आतंकी संगठन ने अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा/बिजबेहरा इलाकों, विभिन्न स्थानों पर बनाई गई कई जांच चौकियों पर पुलिस/सुरक्षा बलों पर हमला करने की साजिश थी.’
Jammu & Kashmir Police: Anantnag Police have busted two terror modules of proscribed terror outfit JeM by arresting 11 accused persons including 3 hybrid terrorists. Incriminating materials including arms and ammunition have been recovered from their possession.
— ANI (@ANI) February 8, 2022
इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये सभी आतंकियों का पाकिस्तान से सीधा संपर्क था और ये सभी उन्हीं के कहने पर प्रदेश में दहशत फैलाने का काम कर रहे थे. आतंकियों ने सुरक्षाबलों और पुलिस पर हमले की साजिश रची थी, जिसे समय रहते जम्मू पुलिस ने नाकाम कर दिया है. उन्होंने बताय कि पुलिस ने इन आतंकियों के आधार पर 2 और हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है साथ ही विशेष इनपुट के आधार पर बिजबेहरा इलाके में छह आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक अन्य आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
बता दें पिछले कुछ समय से घाटी में आतंकीयों की गतिविधि बढ़ते जा रही है, ऐसा इसलिए क्योकि सेना ने पिछले साल से आतंकियों के खिलाफ अपना शिकंजा कश लिया है और समय-समय पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी के विरोध में आतंकी बोखलाए हुए है और अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराख में है. पिछले महीने 16 जनवरी को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया था, जिसमें एक सेना का जवान और स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे. अधिकारीयों ने बताया कि सराफ कदल इलाके में तैनात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया और इसमें 2 लोग घायल हुए थे.