Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 3 घायल

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद, 3 घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं और तीन अन्य

Advertisement
Jammu Kashmir Anantnag Encounter 2 soldiers martyred 3 injured
  • August 10, 2024 8:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं और तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ अनंतनाग के अहलान गगरमंडू इलाके में शुरू हुई, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की खोजी टीम पर फायरिंग शुरू करी। वही जवाब में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी।

बीती मुठभेड़ की जानकारी

छह अगस्त को बसंतगढ़ क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ शाम चार बजे के करीब शुरू हुई और दो घंटे तक गोलीबारी होती रही। मौसम खराब होने और धुंध के कारण सुरक्षाबलों ने देर शाम तक तलाशी अभियान चलाया। सेना ने जंगल में छिपे आतंकवादियों की घेराबंदी बढ़ा दी थी, लेकिन किसी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है।

आतंकी मददगार गिरफ्तार

एक दिन पहले, अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादी मददगारों को गिरफ्तार किया। इनसे हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। पकड़े गए मददगारों की पहचान दाऊद अहमद डार, इम्तियाज अहमद रेशी और शाहिद अहमद डार के रूप में हुई है। ये सभी हसनपोरा तवेला के निवासी हैं।

हथियारों की बरामदगी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हसनपोरा तुलखान रोड पर संयुक्त नाके पर जांच के दौरान इन आतंकवादी मददगारों को हिरासत में लिया गया। उनके पास से 1 पिस्तौल, 1 पिस्तौल मैगज़ीन, 8 पिस्टल राउंड, 1 ग्रेनेड और 1 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

 

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति धनखड़ का कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब, इंदिरा गांधी ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को अंधेरे में डुबोया

Advertisement