Jammu Grenade Blast Social Media Reaction: जम्मू-कश्मीर के जम्मू बस स्टैंड पर गुरुवार को बस के अंदर ग्रेनेड धमाका हो गया. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए. पुलवामा हमले के करीब 20 दिन बाद हुए इस धमाके पर लोग सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक बार फिर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करने का वक्त आ गया है.
जम्मू. शहर के बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बस के अंदर ग्रेनेड धमाका हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं सुरक्षाबलों ने धमाके वाली जगह पर कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी है. पुलिस धमाके के कारणों का पता लगा रही है. कई लोग इसे आतंकी हमले से जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग जम्मू धमाके पर खूब टिप्पणी कर रहे हैं. कई ट्विटर यूजर्स ने इस धमाके की निंदा करते हुए, ब्लास्ट में घायल लोगों के ठीक होने की दुआ की है. वहीं कुछ लोग इसे आतंकवादी संगठन से जोड़कर उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इनका कहना है कि जम्मू-कश्मीर से 35 ए हटा दिया जाए तो राज्य की सारी समस्या खत्म हो जाएगी और सभी आंतकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
https://twitter.com/kyakrloge/status/1103576843423305730
जाहिद इमरान का कहना है कि इसमें सरकार की गलती है. कश्मीरियों को जब आप इस तरह पीटोगे तो वो अपने हिसाब से आप पर वार करेंगे.
https://twitter.com/zahidimran473/status/1103559430875037696
कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि आतंकवाद अब कश्मीर से निकलकर जम्मू पहुंच रहा है. यह कैंसर की तरह फैल रहा है, इसे जल्द रोकना होगा.
Terror has reached #Jammu
Quick Action needed otherwise the cancer will spread… pic.twitter.com/jF7TTExRZg— Modified Renu (@renu_18) March 7, 2019
https://twitter.com/Prof_Hariom/status/1103553251234979840
कुछ यूजर्स ने सरकार से एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की है.
https://twitter.com/Vx2Gh1SmiRzVvD7/status/1103571183604252672
with Blast in Jammu, PM got a chance to do one more Surgical Strike to bypass the news of Rafale documents stolen. I wonder who is doing this blasts.. is it really pakistani terrorists or BJP's Sister organisations #Jammu
— Krishna (@KrisIndian08) March 7, 2019
कुछ लोग इस धमाके के पीछे पाकिस्तान और कांग्रेस का हाथ बता रहे हैं.
So Cong-Pak are escalating the conflict in J&K ? . Intention is to bring down Modi Sarkar. enemys enemy is my friend ?
— Mahesh 🇮🇳 (@Mahesh10816) March 7, 2019
This is Democratic India? there is terrorists beat Kashmiri dry fruits seller on street, that,s act proving #Jammu #kashmir is not part of #India, where is #HumanRights organizations
why not notice this violence against #Kashmiris pic.twitter.com/fLfZvuzHst— Amiruddin Mughal (@MughalAmiruddin) March 7, 2019
Jammu Kashmir Bus Stand Blast: जम्मू बस स्टैंड पर बस में धमाका, 28 घायल