नई दिल्ली. दिल्ली में तड़के कुछ हथियारबंद बदमाश एक ट्रेन में घुस आए और यात्रियों के साथ लूटपाट की. यह घटना सुबह करीब 3.30 बजे हुई. जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस जब बाहरी दिल्ली के बादली स्टेशन पर रुकी तो अज्ञात हमलावर कथित तौर पर एसी कोच के दो यात्रियों से कैश, मोबाइल फोन और गोल्ड चेन लूटकर फरार हो गए. अश्विनी ठाकुर नाम के एक यात्री ने इस खौफनाक घटना की जानकारी रेलवे के शिकायत पोर्टल पर दी. यात्री ने लिखा, ”7-10 अज्ञात बदमाश ट्रेन के बी3 और बी7 कोच में घुसे. उनके पास धारदार चाकू थे. उन्होंने यात्रियों की गर्दन पर चाकू रखा और उनसे पैसा, जेवर देने को कहा.” ऐसा करीब 10-15 मिनट तक चलता रहा.
उत्तर रेलवे का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कुमार ने कहा कि 20 मिनट बाद यात्रियों ने ट्रेन अटेंडेंट और टीटीई को खोजने की कोशिश की लेकिन अटेंडेंट ट्रेन में कहीं दूसरी जगह सोया हुआ था. हमें टीटीई भी नहीं मिला. हमने 100 नंबर पर फोन किया तब दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंची. उन्होंने एफआईआर दर्ज कर ली है. ठाकुर ने बताया कि हमलावरों के पास धारदार हथियार थे और उन्होंने पैसेंजर्स से महंगा सामान देने को कहा. शिकायत में ठाकुर ने लिखा, हम एसी कोच में सुरक्षित नहीं हैं तो जरा सोचिए स्लीपर और जनरल कोच में सिक्योरिटी कैसी होगी, जिसमें यात्री बिना टिकट के भी चढ़ जाते हैं. गौरतलब है कि दुरंतो प्रोजेक्ट पूर्व रेलमंत्री और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने कार्यकाल में लॉन्च किया था.
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…