देश-प्रदेश

जम्मू हमले का पाकिस्तान से कनेक्शन, 4 आतंकियों ने 20 मिनट तक बस पर बरसाई गोलियां

नई दिल्ली: तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है और 33 लोग घायल हो गए हैं. हमले के बाद मौके पर सुरक्षा बल तैनात हैं.

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले में बहुत बड़ा पर्दाफाश हुआ है. सूत्रों ने बताया है कि रियासी के पौनी इलाके में हुए आतंकी हमले को विदेशी आतंकियों ने अंजाम दिया था. एक स्थानीय गाइड ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला करने में आतंकियों की मदद की थी. गाइड ने आतंकियों को इस घटिया हरकत के बाद जंगल में छिपाने में भी मदद कर रहे थे. फिलहाल इस इलाके में सुरक्षा बलों का ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

लगातार फायरिंग किया

सूत्रों ने बताया कि रियासी में हुए आतंकी हमले में चार विदेशी आतंकी और उनके स्थानीय गाइड या ओजीडब्ल्यू शामिल थे. चार में से दो आतंकियों ने सड़क पर घात लगाकर बस पर फायरिंग कर दी.इस दौरान जंगल में छिपे बाकी दो आतंकियों ने हमलावरों को कवर फायर दिया. हमले के बाद स्थानीय गाइड ने आतंकियों को जंगल में छिपने में भी मदद की.जांच में पता चला है कि आतंकी हमले वाली जगह पर 10 से 12 मिनट तक रुके रहे और खाई में गिरने के बाद भी बस पर फायरिंग करते रहे.

जम्मू हमले के लिए पाकिस्तान से आया आतंकी

दरअसल, यहां जिन विदेशी आतंकियों का जिक्र किया जा रहा है, वे पाकिस्तान के हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान में मौजूद आतंकी एलओसी पार कर भारत में घुस रहे हैं और यहां के लोगों में दहशत फैला रहे हैं. पाकिस्तान पहले ही अपनी धरती पर जन्मे आतंकियों को घाटी में आतंक फैलाने के लिए भेज चुका है. इस बात की पुष्टि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से बरामद सामानों से हुई है. एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है.

आतंकी 20 मिनट तक बस पर फायरिंग करते रहे

रविवार (9 जून) को रियासी जिले में जिस बस पर आतंकियों ने हमला किया, वह उत्तर प्रदेश और दिल्ली के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी। इसी बीच पौनी इलाके के तेरयाठ गांव के पास आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया. इससे बस गहरी खाई में जा गिरी। 53 सीटों वाली बस के खाई में गिरने के बाद भी आतंकी उस पर करीब 20 मिनट तक फायरिंग करते रहे. इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 33 लोग घायल हो गए हैं.

चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हमलों में जीवित बचे एक शख्स ने बताया कि बस पर लगातार गोलियाँ चल रही थीं। इसके बाद ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया और वह खाई में जा गिरी. एक और चश्मदीद ने बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर शूट करते देखा था। एक अन्य घायल तीर्थयात्री ने बताया कि वह शाम चार बजे निकली थी, लेकिन ठीक साढ़े पांच बजे अचानक से ही बस पर गोलीबारी शुरू हो गई।

Also read…

शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर लड़खड़ाया, सेंसेक्स 76,400 के नीचे तो निफ्टी 23250 से फिसला

Aprajita Anand

Recent Posts

कहां खर्च होता है प्रियंका चोपड़ा का पैसा ? एक्ट्रेस ने रिवील की अपनी लग्जरी लाइफ

एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…

24 seconds ago

चीन का बदल सुर, अजीत डोभाल से मुलाकात के बाद सीमा विवाद पर होगी चर्चा ?

भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…

7 minutes ago

मुल्ले तुरंत यहां से भागें! UP की इस हिंदू शेरनी की दहाड़ सुनकर कट्टरपंथियों की हवा टाइट

मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…

13 minutes ago

ट्रक के नीचे आई बाइक में लगी आग, जिंदा जल शक, रुक कांप जाएगी वीडियो देखकर

तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…

26 minutes ago

अब एक होंगे ठाकरे ब्रदर्स! करारी हार के बाद उद्धव और राज में सुलह की चर्चा तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…

35 minutes ago

पुनीत सुपरस्टार मास्क उतारने पर हुए मजबूर, थप्पड़ों की हुई बारिश, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…

41 minutes ago