हादीपोरा/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबलों की आतंकवादियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इस बीच बुधवार (19 जून) को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. हादीपोरा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. वहीं, सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हुए हैं. आतंकियों ने की फायरिंग बताया जा रहा है […]
हादीपोरा/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सुरक्षाबलों की आतंकवादियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इस बीच बुधवार (19 जून) को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. हादीपोरा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. वहीं, सुरक्षाबलों के दो जवान भी घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि बारामूला जिले के हादीपोरा इलाके में पुलिस और सेना की जॉइंट टीम ने आतंकियों को ढूंढने के लिए एक सर्च अभियान शुरू किया था. इस दौरान जैसे ही सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के छिपने वाली जगह पर पहुंचे, आतंकवादियों ने उनके ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया.
बता दें कि सुरक्षाबलों को हादीपोरा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. फिलहाल इन आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है. मालूम हो कि सोमवार (17 जून) को सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा इलाके में आतंकी संगठन LeT के कमांडर उमर अकबर लोन उर्फ जाफर को ढेर कर दिया था. आतंकी जाफर पट्टन का रहने वाला था.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों का तांडव, ग्रामीणों पर बरसाई गोलियां