Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर को लेकर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे उच्चस्तरीय बैठक

श्रीनगर: राजौरी-पुंछ में लगातार बढ़ती आतंकी गतिविधियों से उपजे हालात से निपटने के लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नई दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. इस बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा सुरक्षा एवं विकासात्मक परिदृश्य के अलावा पीएम विकास कार्यक्रम के तहत जारी विकास योजनाओं के प्रगति एवं कार्यान्वयन की भी समीक्षा होगी।

इस बैठक में जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा होगी. इससे संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह बैठक साल 2024 के दौरान प्रदेश में विकास, सुरक्षा, शांति और आतंकरोधी अभियानों की रूपरेखा तय करेगी।

इस बैठक में ये लोग भी होंगे शामिल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर से जुड़े गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख, गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव आरके गोयल, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू, डीजीपी आरआर स्वैन, अतिरिक्त डीजीपी कानून, अर्धसैनिक बलों एवं व्यवस्था विजय कुमार भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि यह बैठक दो से तीन सत्रों पर आधारित रहेगी. जम्मू कश्मीर में विकासात्मक मुद्दों पर एक सत्र पूर तरह से केंद्रित रहेगा. अन्य दो जौरी-पुंछ में सक्रिय आतंकियों के समूल नाश के अभियान और जम्मू कश्मीर के समग्र सुरक्षा परिदृश्य पर केंद्रित रहेंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Amit ShahJammu & Kashmir Policejammu and kashmir newsjammu newsjammu-generalTerrorismआतंकवादजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर पुलिस
विज्ञापन