Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बडगाम एसएसपी ऑफिस के पास हुई। सुरक्षाबलों को यहां पर दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। कैब रुकने के इशारे पर चला दी […]

Advertisement
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर
  • January 17, 2023 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बडगाम एसएसपी ऑफिस के पास हुई। सुरक्षाबलों को यहां पर दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

कैब रुकने के इशारे पर चला दी गोलियां

सेना के अधिकारी ने बताया कि बडगाम इलाके में हमें आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद सैनिकों ने यहां पर मोबाइल वाहन जांच चौकी स्थापित की। इस बीच जब सैनिकों ने एक कैब को जांच के लिए रुकने का इशारा किया तो उसके अंदर मौजूद आतंकवादियों ने गोलियां चला दी। सुरक्षबलों ने इसका तुरंत जवाब दिया और दोनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

हाल ही में हुई मुठभेड़ में दोनों बचे थे

कश्मीर के एडीजीपी ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि मारे गए दोनों आतंकवादी हाल ही में हुई मुठभेड़ में बच गए थे। हालांकि आज वो भाग नहीं सके और मारे गए। उन्होंने कहा कि मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है। ये दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े थे।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement