श्रीनगर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर आ गई है । बता दें , कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर के पंथा चौक से अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी । इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा लाल चौक के लिए रवाना हो गई थी। जहां कांग्रेस सांसद राहुल […]
श्रीनगर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर आ गई है । बता दें , कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर के पंथा चौक से अपनी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी । इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा लाल चौक के लिए रवाना हो गई थी। जहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महिलाओं समेत कांग्रेस समर्थकों ने भी पद यात्रा में अपनी भागीदारी दिखाई है । इस दौरान लोगों के हाथों में पार्टी के झंडे भी दिखाई दिए थे । बता दें , राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा ने शहर के सोनवार क्षेत्र तक सात किलोमीटर की दूरी तय कर ली है । वहां कुछ देर रुकने के बाद यात्रा आगे के लिए रवाना हो गई थी , उसके बाद लाल चौक पहुंच कर राहुल गांधी ने तिरंगा भी फहराया है ।
जानकारी के मुताबिक , भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया है और सिटी सेंटर के चारों ओर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात भी कर दिया गया है। इसके अलावा लाल चौक के बाद भारत जोड़ो यात्रा शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क भी जाने वाली है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार