Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 370 रहते जम्मू-कश्मीर ने गुजरात से ज्यादा तरक्की की.. PM के बयान पर फारूक अब्दुल्ला का पलटवार

370 रहते जम्मू-कश्मीर ने गुजरात से ज्यादा तरक्की की.. PM के बयान पर फारूक अब्दुल्ला का पलटवार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आर्टिकल-370 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि आर्टिकल-370 के रहते हुए जम्मू-कश्मीर ने गुजरात से ज्यादा विकास किया है. अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर 370 इतना ही बुरा था तो […]

Advertisement
370 रहते जम्मू-कश्मीर ने गुजरात से ज्यादा तरक्की की.. PM के बयान पर फारूक अब्दुल्ला का पलटवार
  • March 8, 2024 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आर्टिकल-370 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि आर्टिकल-370 के रहते हुए जम्मू-कश्मीर ने गुजरात से ज्यादा विकास किया है. अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर 370 इतना ही बुरा था तो फिर पीएम मोदी को राज्यसभा में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद जी का भाषण सुनना चाहिए.

फारूक अब्दुल्ला ने क्या कहा?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि उस वक्त गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में गुजरात और जम्मू-कश्मीर की तुलना की थी. उन्होंने आंकड़ों के जरिए ये साबित किया था कि जम्मू-कश्मीर ने गुजरात से कहीं ज्यादा तरक्की की है. अब्दुल्ला ने कहा कि अगर आर्टिकल-370 सचमुच ही विकास को रोकने के लिए इतना ज्यादा जिम्मेदार था तो फिर जम्मू-कश्मीर में इतनी तरक्की कैसे हो गई?

वशंवाद की राजनीति पर ये कहा

इसके साथ ही फारूक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने हर भाषण में वंशवाद की राजनीति पर निशाना साधते हैं, लेकिन सच तो ये है कि आजादी के बाद से भारत में कोई वंशवादी शासन रहा ही नहीं है. जम्मू-कश्मीर में अब कहां वंशवादी शासन है? मैं एक सीएम के रूप में चुनाव हार गया था, क्योंकि मुझे लोगों ने नकार दिया.

यह भी पढ़ें-

जानें कौन हैं PM के कश्मीरी दोस्त नाजिम, जिनके साथ प्रधानमंत्री मोदी ने खिंचवाई सेल्फी

Advertisement