September 20, 2024
  • होम
  • जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुए आतंकी हमले में मारे गए 6 हिंदुओं के अंतिम संस्कार में उमड़े लोग

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में हुए आतंकी हमले में मारे गए 6 हिंदुओं के अंतिम संस्कार में उमड़े लोग

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : January 3, 2023, 11:30 am IST

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नए साल के दिन हुए आतंकी हमले में मारे गए 6 हिंदुओं का आज अंतिम संस्कार होगा। डांगरी गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हुए हैं।

4 लोगों की मौत, 6 घायल

गौरतलब है कि कश्मीर के राजौरी में रविवार शाम करीब 7 बजे दो हथियारबंद आंतकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक दोनों आतंकियों ने राजौरी से 8 किलोमीटर दूर अपर डांगरी इलाके में मंदिर के पास तीन अल्पसंख्यक घरों को निशाना बनाया। आतंकियों ने पहले सभी का आधार कार्ड मांगा, इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनके नाम प्रीतम शर्मा, उनके पुत्र आशीष कुमार, दीपक कुमार और शीतल कुमार है।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। विपक्षी पार्टी ने कहा है कि यह आतंकी हमला केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा के हालात बेहतर होने के सरकारी दावे की पोल खोलता है। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन