Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, भारतीय सीमा में घुसने का कर रहा था प्रयास

जम्मू-कश्मीर: BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, भारतीय सीमा में घुसने का कर रहा था प्रयास

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्ट ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया है. बीएसएफ ने बुधवार देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिये की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया है. सांबा इलाके के मंगू चेक पोस्ट के पास घुसपैठिया लगातार भारतीय सीमा की ओर बढ़ रहा था, बीएसएफ के जवानों ने उसे रूकने […]

Advertisement
(जम्मू-कश्मीर में BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया)
  • June 1, 2023 8:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्ट ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया है. बीएसएफ ने बुधवार देर रात एक पाकिस्तानी घुसपैठिये की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराया है. सांबा इलाके के मंगू चेक पोस्ट के पास घुसपैठिया लगातार भारतीय सीमा की ओर बढ़ रहा था, बीएसएफ के जवानों ने उसे रूकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रुका. इसके बाद वहां पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस पर गोलियां चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास उसका शव अभी भी पड़ा हुआ है.

चेतावनी देने का बाद भी नहीं रुका

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए जम्मू बीएसएफ के पीआरओ ने कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने आज सुबह सांबा इलाके में एक व्यक्ति को पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेशनल बॉर्डर को पार करते हुए देखा, इसके बाद सैनिकों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन घुसपैठिया लगातार आगे बढ़ता रहा है. इसके बाद जवानों ने घुसपैठिये को गोली मारकर ढेर कर दिया.

Indo-Pak Border: बाड़मेर में BSF का बड़ा एक्शन, सीमा पार कर रहे 2 घुसपैठियों को मार गिराया


Advertisement