नई दिल्ली. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. फिलहाल अभियान चल रहा है। मुठभेड़ बुधवार को शोपियां के नदीगाम इलाके में शुरू हुई। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले […]
नई दिल्ली. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में जारी मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. फिलहाल अभियान चल रहा है। मुठभेड़ बुधवार को शोपियां के नदीगाम इलाके में शुरू हुई। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के नदीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है.
इससे पहले पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर करने में कामयाबी हासिल की थी.
कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी है कि मौके से कई हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट के सदस्य थे। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के किलबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बल ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.बदली तो एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ की रिलीज भी टाल दी गई है।
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर