बारामुला: जम्मू कश्मीर के सुंजवां इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 2 जवानें के शहीद होने की खबर है, जबकि 10 घायल है। जवानों ने रात से ही पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की धर-पकड़ जारी है। जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह ने बताया […]
बारामुला: जम्मू कश्मीर के सुंजवां इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 2 जवानें के शहीद होने की खबर है, जबकि 10 घायल है। जवानों ने रात से ही पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की धर-पकड़ जारी है।
जम्मू जोन के ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हुए है. इसके साथ ही हमारे जवानों ने इलाके को घेर लिया है और मुठभेड़ अभी जारी है. मुकेश सिंह ने यह भी बताया कि आतंकवादियों के एक घर में छिपे होने की संभावना है. मुठभेड़ में शहीद जवान सीआईएसएफ के एएसआई एसपी पटेल हैं. वहीं जो घायल हुए है उनमें पुलिस हेड कांस्टेबल कठुआ के बलराज सिंह, अखनूर के एसपीओ साहिल शर्मा, ओडिशा के सीआईएसएफ के प्रमोद पात्रा और असम के अमीर सोरन घायलों में शामिल हैं.
इससे पहले कल कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 12 लाख रुपये का इनामी आतंकी मारा गया था. खबरों के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिला के मालवा इलाके में कल बीती रात सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना द्वारा देर रात शुुरू किए गए तलाशी अभियान के दौरान एक जगह छिपे आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसकी जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी फायरिंग की जिसमें 3 आतंकी मारे गए। खबर है कि अभी भी यहाँ 3 से 4 आतंकी छिपे हुए है। वहीं घर के अंदर छिपे आतंकियों में से एक के परिवार का ऑडियो सामने आया जो अपने बेटे को जाल में फंसाने के लिए आतंकियों को कोस रहे हैं. ऑडियो में परिजन कह रहे है कि उनका बेटा बेकसूर है. इसके साथ ही फंसे आतंकवादियों और सेना के अधिकारियों के बीच ऑडियो बातचीत की क्लिप भी सामने आई है, जो बताती है कि दो विदेशी आतंकवादियों सहित कम से कम 5-6 आतंकवादी घरों में छिप हुए थे.
प्राप्त ऑडियो से यह पता चलता है कि एक आतंकवादी फैजल परिवार से बात करना और आत्मसमर्पण करना चाहता था. बातचीत से पता चलता है कि आतंकवादी उस व्यक्ति के घर में घुसे थे, जिसने सेना को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी.
दरअसल जिस जगह आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई है, वहां से 17 किलोमीटर दूर पाली गावं में 2 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होना है. बता दें आर्टिक्ल 370 हटने के बाद पीएम मोदी की यह पहली जम्मू-कश्मीर यात्रा होगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 अक्टूबर 2019को राजौरी में और 3 नवंबर 2021 को जम्मू संभाग के नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी.