जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी यात्रियों से भरी मिनी बस, पांच लोगों की मौत, 15 घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। कठुआ के बिलावर के धनु पैरोल गांव में एक मिनी बस के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डैनी पैरोल जा रही थी बस

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई जब कूग से एक मिनी बस डैनी पैरोल जा रही थी। इसी बीच बस फिसलकर खाई में गिर गई। शुरूआत में दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई थी, वहीं पांचवे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में एक महिला भी शामिल है।

मृतकों की हुई पहचान

बता दें कि इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान बंटू, हंस राज, अजीत सिंह, अमरू और काकू राम के रूप में हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

AccidentDeadJammu and Kashmirjammu and kashmir newsKathuaकठुआजम्‍मू-कश्‍मीरसड़क हादसा
विज्ञापन