श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को एक बार फिर से उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार हमें मुख्यधारा के दुश्मन के रूप में देख रही है।
महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को मोदी सरकार और नीचे धकेलना चाहती है। सरकार की कठोर नीतियों की ही वजह से जिन लोगों ने भागने का विकल्प नहीं चुना, उनकी दुर्भाग्यपूर्ण टारगेट किलिंग हुई है। महबूबा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार हमे मुख्यधारा के दुश्मन के रूप में देख रही है। इसी वजह से मुझे एक बार फिर से नजरबंद किया गया है।
पीडीपी प्रमुख ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि आज चोटीगाम में मुझे सुनील कुमार के परिवार से मिलने नहीं दिया गया। मेरी सारी कोशिशों को प्रशासन ने नाकाम कर दिया है। महबूबा ने लिखा कि प्रशासन का दावा है कि हमे हमारी सुरक्षा के लिए लॉक किया जा रहा है जबकि सरकार से संबंध रखने वाले लोग घाटी के कोने-कोने में घूम रहे हैं।
महबूबा मुफ्ती ने मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी पर कहा है कि ये विपक्षी एकता की खामियों को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा के दुष्प्रचार में शामिल हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अपने हितों से ऊपर नहीं उठ पा रही है।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस द्वारा मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कहा कि बीजेपी के दुष्प्रचार में अब कांग्रेस पार्टी भी शामिल हो गई है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया सीबीआई के हमले का शिकार हैं। मुफ्ती ने आगे कहा कि ऐसे समय में जब केंद्रीय एजेंसियों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है विपक्ष को एक साथ रैली करनी चाहिए।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....